अवैध शराब माफिया पर आबकारी विभाग की कार्यवाही…
बागबाहरा। बागबाहरा क्षेत्र में चल रहे उड़ीसा निर्मित अवैध शराब के कारोबार और माफिया राज के ऊपर महासमुंद जिले के आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में कल 31 लीटर अवैध शराब के साथ दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग ज़िला महासमुंद के वृत्त बागबाहरा में अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय के विरुद्ध दो आरोपियों पर कार्यवाही की गई। इनमें आबकारी दल द्वारा कामा खान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खेमड़ा में जांच के दौरान आरोपी अमीर बक्श कुरैशी ग्राम छोटे खेमड़ा, थाना-कोमाखान से 60 नग पाउच जेब्रा छाप ओड़िशा राज्य निर्मित मदिरा मात्रा 12 बल्क लीटर, 45 नग पाउच हिरण छाप ओड़िशा राज्य निर्मित मदिरा मात्रा 9.00 बल्क लीटर कुल मात्रा 21 बल्क लीटर तथा दिलीप पांडे ग्राम उखरा से 53 नग पाउच जेब्रा छाप ओड़िशा राज्य निर्मित मदिरा कुल मात्रा 10.600 बल्क लीटर इस प्रकार कुल मात्रा 31.600 बल्क लीटर मदिरा बरामद किया गया। आरोपियों पर आबकारी अधिनियम धारा (34(2) के तहत कार्यवाही की गई।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब विक्रेताओं का सरगना अभी भी प्रशासन की गिरफ्त से बाहर है।
प्रकरण में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सविता रानी मेश्राम, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बागबाहरा मुकेश कुमार वर्मा, आबकारी उपनिरीक्षक हृदय कुमार तिरपुड़े, आबकारी मुख्य आरक्षक माधव राव, आबकारी आरक्षक देवेश मांझी तथा वाहन चालक गांधी राम ठाकुर एवं समस्त आबकारी स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।