कोरोना संक्रमितों की उचित देखरेख हेतु जनपद सदस्य ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
ग्राम सलखण्ड पिछले वर्ष की तरह एक बार फिर से पुनः कोरोना संक्रमित पाए जाने पर जिलादण्डाधिकारी महासमुन्द द्वारा माइक्रो कांटेन्टमेंट जोन 2 मई को जारी किया गया है ।
क्षेत्र के युवा नेता तारा चंद साहू के प्रयासों से कोरोना संक्रमित ब्यक्तियो के लिए प्रशानिक सेवा सहयोग जैसे चिकित्सा दवाई के लिए sdm साहब सराईपाली को फोन के माध्यम से अवगत कराया,जिस उपरांत दवाई चिकित्सा की ब्यवस्था जल्द ही हो गया, श्री साहू जी ने अपने गांव के पंच उप सरपंच सियान को लेकर अनावश्यक आने जाने वाले लोगों को बाहर न निकलने की समझाइश दी गई साथ ही कंटेटमेंट जोन को सील किया गया।
शाम के समय स्वयं तहसीलदार साहब बसना, और bmo स्वास्थ्य खंड चिकित्सा अधिकारी भी निरीक्षण करने सलखण्ड उपस्थित हुए।
साहू जी ने तहसीलदार महोदय जी को मरीजों के समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया लिखित पत्र दिया गया उन्होंने समस्याओं का जल्द बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया तथा उपस्थित मातृ सक्ति गण मितानिन ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंच महिलाओं को bmo महोदय के द्वारा कोरोना किट दवाई वितरण किया गया ।
श्री साहू जी ने pwd अधिकारियों से फोन के माध्यम से सम्पर्क साधा ,pwd अधिकारी से बात भी हुआ मगर उनका भी सहयोग की अपेक्षा चाहा मगर pwd अधिकारी ने कहा इस संबंध में हमे आदेश नही मिला है ,तहसीलदार साहब बोलेंगे तो घेराबंदी करेंगे कहा गया जिससे श्री साहू जी को चिंता जाहिर किया , खुद ही कुछ पंच ग्रामीणों को लेकर इस कार्य मे जुट गए और गांव के लोगों के अन्य लोगों को भय मुक्त किया। पूरे गांव में पंचों के माध्यम सहयोग से पूरे गांव में सेनिटीजरिंग किया गया । श्री साहू जी खुद का भी इस कोरोना से सतर्कता बरतते हुए हमेशा ऐसे ही कार्यों में प्रयास रहते है ।
श्री साहू जी ने चौकी प्रभारी भँवरपुर श्री तिवारी जी को भी सहयोग की अपेक्षा किया , श्री साहू जी ने तिवारी जी की सराहना किया तिवारी जी इस क्षेत्र की समस्याओं को लेकर समाधान करने में हमेशा एक्टिविटी रहते है जिले अंतिम छोर होने के कारण जिले की सीमा बेलटीकरी में 24 घंटे सतत निगरानी बनाये रखे है स्वयं दौरा में आते रहते है ऐसा साहू जी ने सराहना किया।
श्री साहू जी ने कोरोना के बारे में सजग रहने ,मास्क लगाने,साबुन से हाँथ धोने , शोशल डिस्टनसिंग के पालन करने,अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने को ग्रामवासियों को अपील किया । किसी भी प्रकार की समस्याओं के सहयोग लिए अपने कांटेक्ट नम्बर में साझा करने को कहा,
निगरानी हेतु उपस्थित सहयोगी गण ,सचिव दीनदयाल जी, उपसरपंच मोहनलाल,पंच गण नन्द कुमार,फोसो, घनश्याम साहू ,कोटवार रूपदास, मंगतू विश्वकर्मा , पटवारी जी, mpw रोहित पटेल जी का विशेष सहयोग रहा ।