cgnews

महिला समाज के सभी सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया मकर संक्रांति हल्दी कुमकुम उत्तरायण पर्व

घमतरी ।महिला समाज धमतरी द्वारा मकर संक्रांति, हल्दी कुमकुम,उत्तरायण पर्व मनाया गया सब भारतीय हैं और भारत में अनेक पर्व मनाया जाते हैं हर पर्व का कुछ विशेष महत्व होता है और वह हमें एक दूसरे से प्यार मोहब्बत करना सीखते है इसलिए महिला समाज के सभी सदस्यों ने एक साथ मिलकर पर्व को मनाया महिला समाज के अध्यक्ष हेमलता ऋषिकर ने सभी को हल्दी कुमकुम लगाकर उपहार दिया और हल्दी कुमकुम का आयोजन किया यह सारे प्रोग्राम चंचल लुंकड़ के निवास स्थान पर मनाया गया उन्होंने सारी व्यवस्था बहुत अच्छे ढंग से की थी जिस कार्यक्रम में चार चांद लग गए .

सभी सदस्यों ने 2026 का स्वागत भी किया और इस उपलक्ष में केक भी संस्था के वरिष्ठ सदस्यों से कट कराया गया तंबोला एवं अन्य गेम भी रखे गए थे इसमें सभी ने खूब इंजॉय किया तंबोला में मीनल गोलछा, भावना दोषी जिगना मगे प्रभा रावत स्वाति बवाल नीलू लुनावत ने इनाम जीता न्यू ईयर क्वीन सुषमा नंदा रही मकर संक्रांति की रानी साक्षी अग्रवाल रही ऐसे कई इनाम सदस्यों को मिले एवं बहुत उत्साह के साथ सभी ने यह पर्व मनाया.

संस्था के वरिष्ठ सदस्य-राजुला शाह, नीला कपाड़िया, प्रभा रावत, भावना दोषी, ललित अग्रवाल एवं नलिनी सोनी, कंचन लुंकड़, प्रिया आठवानी, मोना शाह एवं संस्था के अन्य सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं कार्यक्रम को सफल बनाया

YOUTUBE
Back to top button