
प्रभारी निगम कमिश्नर के दफ्तर में नहीं बैठने से हो रहा काम प्रभावित।
निगम के अलावा अतिरिक्त प्रभार की वजह से कार्यालय बैठना नहीं हो पा रहा होगा प्रभारी कमिश्नर मैडम कोदो सालों से रिक्त है कार्यपालन अभियंता सहित स्वास्थ्य अधिकारी के पद ।


धमतरी नगर निगम धमतरी आए दिनों अपनी कार्यशैली से पहचाने जा रहे है। निगम में कुछ दिनों पहले कमिश्नर प्रिया गोयल के जाने के बाद काम काफी प्रभावित हो रहा था। तभी बाजार में राजनीतिक खींचतान की चर्चा होने लगा था तभी अपर कलेक्टर इंद्रासिंह को नगर निगम धमतरी का प्रभारी कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपा गया । मैडम अपने प्रभार को सम्हालते हुए दो तीन दिन दफ्तर पर अपना कार्यभार सम्हाली लेकिन ऐसा क्या हुआ कि 20 दिनों से मैडम जी दफ्तर ही नहीं आ रही है। चलो हम बताते है मैडम का आना क्यों नहीं हो पा रहा है क्योंकि मैडम को निगम के काम काज के अलावा जिला जिला प्रशाशन का और भी कार्यों की जिम्मेदारी जिससे निगम के बड़े बड़े कार्यों में रुकावट हो रहा है जिससे परेशान है जनप्रतिनिधि के साथ साथ ठेकेदार संघ के लोग प्रभारियों के भरोसे निगम कार्यपालन अभियंता का पद दो सालों से रिक्तनगर निगम धमतरी इन दिनों कई समस्याओं से जूझ रहा है। कार्यपालन अभियंता का पद दो सालों से रिक्त है। है साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य निरीक्षक सभी पद रिक्त पडा है कोई भी इस पद पर अधिकारी नहीं है जो है वो भी कई विभाग प्रभारियों के भरोसे चल रहा है। प्रभारी कमिश्नर के नहीं होने से कई विभागी कार्यों में परेशानी होता है जिससे ठेकेदार संघ के साथ साथ समस्या लेकर आने वाले भी परेशान होकर वापस लौट जाते है। वेतन विसंगति दबी जुबान में निगम कर्मचारी ।निगम में समय से वेतन नहीं मिलने की विसंगति हर सरकार में रहता ही है कुछ माह से वेतन ठीक मिल रहा था लेकिन फिर वेतन समय सेवनहीं मिलने पर दबी जुबान में कर्मचारी आपस में चर्चा करते रहते है।बिना कमिश्नर के किसे सुनाए वार्डो की व्यथा विपक्षमैडम के दफ्तर में नहीं बैठने से विपक्ष के पार्षदों में अच्छा खासा नाराजगी है उपनेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन वरिष्ठ पार्षद पूर्व शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी योगेश लाल का कहना है कि कुछ बाते कमिश्नर से मिलकर ही संभव होता है। अगर मैडम समय नहीं दे पा रही है तो तत्काल महापौर को विभागी मंत्री से मिलकर नए कमिश्नर की मांग करे क्योंकि कमिश्नर का रोजाना बैठना बेहद जरूरी है।नेम प्लेट पूर्व कमिश्नर के लटक रहेकमिश्नर के चेंबर में आज भी पूर्व कमिश्नर प्रिया गोयल के नेम प्लेट लटक रहे है जबकि प्रभारी कमिश्नर का कार्यभार अब अपर कलेक्टर को मिला है।





Touch Me