शहर में बस संचालन व्यवस्था पर कसा गया शिकंजा, नियमों की अनदेखी पर चालान

मुंगेली। नगर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के प्रयास के तहत परिवहन विभाग ने बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। निर्धारित स्थानों के बजाय मनमाने ढंग से सवारी उतारने और चढ़ाने के मामलों में 11 बसों पर चालान काटा गया। यह कार्रवाई कुल 8,700 रुपए जुर्माने के रूप में सामने आई है।

प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए सख्ती बरती जा रही है। इसी के तहत जिला कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा शहर में बस स्टॉप चिन्हित किए गए हैं। बावजूद इसके कुछ बसें नियमों का पालन न करते हुए मनचाही जगहों पर रुक रही थीं, जिस पर अब सख्त कदम उठाए गए हैं।

YOUTUBE
Back to top button