cgnews

समाज से प्राप्त धन, दौलत ,शोहरत का सच्चा सदुपयोग ही है सच्चा और सार्थक परोपकार पूर्व अध्यक्ष न निगम राजेंद्र शर्मा

पंडित राजेश शर्मा को धर्म, समाज, संस्कृति रक्षक के सम्मान से भगवा ध्वज भेट कर सम्मानित किए बोडरा वासी

समाजिक सरोकार का सार्वजनिक कार्य रहेगा सतत् जारी,मडंई, मेला है हमारी पहचान धर्म सेवक पंडितराजेश शर्मा

बोडरा (डी) में आयोजित हुआ मडंई, रात्रि में नाचा देखने उमड़ी भीड़…

धमतरी-: शहर सहित क्षेत्र में अनेक धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों का सशक्त एवं सफल माध्यम बनने वाले धर्म प्रेमी समाजसेवी पंडित राजेश शर्मा का ग्राम बोडरा वासियों (डी) द्वारा ग्राम में आयोजित मंडई के मंच से धर्म, संस्कृति एवं समाज रक्षक का सम्मान , सनातन के प्रतिक भगवान ध्वजा तथा हिन्दुत्व के उर्जा स्त्रोत गंदा भेंटकर सम्मानित करते हुए बताया कि आज वर्तमान समय में समाज को ऐसे ही लोगों की प्रति आवश्यकता है जिनके कारण क्षेत्र के आपसी प्रेम, भाईचारा तथा सामाजिक सौहार्द एक मंच के नीचे आकर एक नई दिशा को प्राप्त करती है जिसके लिए पंडित राजेश शर्मा का योगदान अतुलनीय एवं अविस्मरणीय है ।

इस सम्मान एवं मंडई मेला कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं गांव के वरिष्ठ तथा नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि समाज हमें धन, दौलत, शोहरत के साथ एक विशिष्ट पहचान देता है बदले में हम अपने जीवन का सार्थक समय , आवश्यक संसाधन को जनहित के कार्यों में लगाये तो यही परोपकार, पुण्य कार्य के रूप में हमारे जीवन को धन्य कर सफल बना जाती है जिसके लिए पंडित राजेश शर्मा आने वाले पीढ़ी विशेषकर युवाओं के लिए सार्वजनिक जीवन एवं सामाजिक कार्यों का रोल मॉडल हैं वहीं उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए पंडित राजेश शर्मा ने कहा कि शहर तथा क्षेत्र के सार्वजनिक धरातल पर धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यों को आयोजित कर संपन्न करने का कार्य सतत् जारी रहेगा, जिसके लिए क्षेत्रवासी उनके पारिवारिक सदस्य के रूप में सदैव खड़े रहे इसकी अपेक्षा है । श्री शर्मा ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपराएं मान्यताओं में मंडई मिला हमारी विशिष्ट पहचान के रूप में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग स्थान रखती है, इसलिए ऐसे आयोजन के माध्यम से गांवों की आपसी प्रेम ,भाईचारा, एकता एवं अखंडता को बढ़ाने के लिए सफल आयोजन का होना शुभ संदेश है।

मुक्त आयोजन समस्त ग्रामवासी के साथ ही ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष गोपी किशन साहू, उपाध्यक्ष देवेंद्र मांडवी,सचिव सुमित मांडवी, कोषाध्यक्ष संतोष सेन, सह सचिव रामकृष्ण निषाद, संचालक राजेश्वर साहू,संरक्षक महेंद्र कौशिक ,शेष पटेल ,भीम नेताम ,टामेंद्र यादव, चंद्रहास विश्वकर्मा, सलाहकार भूवनेश्वर सोनगात्र, चंद्रहास मांडवी, रोहित साहू ,पन्नालाल साहू, शंकर पटेल,सहित सदस्य गणों नंदू निर्मलकर, टेक राम यादव ,राजू पाल ,महेंद्र पाल, ईश्वर मरकाम, देवलाल मांडवी, यादराम यादव,कालू लिनिया पार्षदगण पिन्टू यादव कुलेश सोनी पप्पू सोनी राजकुमार के आयोजन में संपन्न हुआ।

YOUTUBE
Back to top button