cgnews

अपने दिव्य जीवन चरित्र के कारण पूजे जाते है प्रभु श्री राम प. राजेश शर्मा

ब्राह्मण पारा वार्ड मे चल रहे राम कथा का श्रवण लाभ लेने आयोजन मे पहुँचे पंडित राजेश शर्मा

धमतरी-:*पंडित राजेश शर्मा ने कहा कि भगवान श्री राम करोड़ों हिंदुओं के आराध्य पुरुष के रूप में अपने दिव्य जीवन चरित्र के कारण पूजे जाते हैं जो कि श्री रामचरितमानस के प्रत्येक चौपाई में समाया हुआ है जिसमें जीवन के सारे समस्याओं की समग्र सच्चाई छिपी हुई है ।

वहीं भारत के अध्यात्म धर्म पताका को विश्व अटल पर स्थापित करने वाले युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि यदि प्रभु श्री राम धार्मिक क्षेत्र में आराध्या के रूप में स्वीकार्य है तो स्वामी विवेकानंद सनातन धर्म के साध्य के रूप में युगों युगों तक भारत की सांस्कृतिक विरासत का मार्गदर्शन करते रहेंगे ।

उक्त बातें धर्म प्रेमी समाज से भी पंडित राजेश शर्मा द्वारा ब्राह्मण द्वारा वार्ड में पांच दिवसीय आयोजित श्री राम कथा महोत्सव मे उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कही इससे पूर्व उन्होंने व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए सभी के सुख शांति एवं समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना की। उक्त अवसर पर नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि राम कथा मानव जीवन में आत्मसात करने का सबसे बड़ा मानस है जिसमें जीवन कैसे होता है ये मार्ग बताया गया है। इसलिए राम जी को मर्यादापुरसोत्तम कहा गया है। रामचरित्र को जो व्यक्ति पड लेता है उसके जीवन में अवश्य आध्यात्मिक विचारों का ज्ञान होता है।

इस अवसर पर पार्षदगण पिंटू यादव, कुलेश सोनी,वरिष्ठ समाजसेवी सनत शर्मा वार्ड पार्षद कोमल सार्वा पूर्व पार्षद राजेश पांडे अजित खड़ेलवाल वार्ड के वरिष्ठ संतोष तिवारी गोलू दुबे राजा तिवारी राजा श्रीवास्तव सुभाष रजक गौरव शर्मा संतोष साहू सूरज सोनी छविन्द्र सोनी डाली सोनी गौरी शर्मा निर्मला तिवारी तुलेशवारी रजक रूप से उपस्थित थे।

YOUTUBE
Back to top button