BAGBAHARA

बेमौसम ओलावृष्टि से फसल क्षति का निरीक्षण करने गांवों में पहुंचे जनपद अध्यक्ष एवं किसान नेता केशव नायक राम चंद्राकर

प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किसानों से संवाद, ₹30,000 प्रति एकड़ मुआवजे की मांग, संघर्ष की चेतावनी।
बागबाहरा।
खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हाल ही में हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। किसानों की इस पीड़ा को समझने और उसे शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज बागबाहरा जनपद अध्यक्ष एवं वरिष्ठ किसान नेता श्री केशव नायक राम चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष श्री तरुण व्यवहार, जनपद सदस्यगण तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खेतों में जाकर निरीक्षण अभियान पर निकले।


इस निरीक्षण में अतिरिक्त तहसीलदार श्री भवानी शंकर साव, संबंधित पटवारी, राजस्व निरीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारी भी सम्मिलित रहे। निरीक्षण दल ने बागबाहरा विकासखंड के ग्राम कोमा, बोईरगांव, कन्हारपुरी, कसहीबाहरा, आंवराडबरी, पतेरापाली, दारगांव, हाथीगढ़ आदि गांवों का दौरा कर किसानों से सीधे संवाद किया।
किसानों के लिए संवेदनशीलता और मुआवजा की मांग
जनपद अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने किसानों को ढाढस बंधाते हुए कहा,
“किसानों की मेहनत कभी बेकार नहीं जाती, लेकिन जब प्रकृति इस प्रकार का प्रकोप दिखाए तो सरकार और प्रशासन का दायित्व है कि वह किसानों के साथ खड़ी हो। मैं स्वयं इस पूरे नुकसान की रिपोर्ट जिला कलेक्टर और राज्य सरकार तक पहुंचाऊंगा। किसानों को प्रति एकड़ ₹30,000 की क्षतिपूर्ति की मांग हम शासन से कर रहे हैं ताकि वे फिर से अपने खेतों में मेहनत करने के लिए सक्षम हो सकें।”
उन्होंने आगे कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते वे हर प्रभावित किसान के साथ खड़े हैं और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता, वे चैन से नहीं बैठेंगे।
वहीं जनपद उपाध्यक्ष श्री तरुण व्यवहार ने भी किसानों को ढाढ़स बंधाते हुए हम किसानों के साथ हैं, वे अकेले नहीं हैं। प्रशासन को सही रिपोर्ट बनवाकर भेजेंगे

प्रशासन हुआ सक्रिय।
अतिरिक्त तहसीलदार श्री भवानी शंकर साव ने मौके पर उपस्थित पटवारियों और राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वे तत्काल सर्वे शुरू करें और प्रभावित किसानों की सूची बनाकर रिपोर्ट जल्द से जल्द तहसील कार्यालय को सौंपें। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर राहत पहुंचाने की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ की जाएगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनप्रतिनिधियों में कृषि स्थाई समिति सभापति एवं जनपद सदस्य गरिमा केशव चंद्राकर, जनपद सदस्य भूमिका रामलाल सिन्हा, गिरीश पटेल रिंकू चेतन चंद्राकर पूर्व सरपंच, सरपंच दुलारी मुकुंद सिन्हा, उमेश साहू राहुल बंछोर, पुन्नी बाई दीवान सरपंच ग्राम कोमा, प्रशासनिक अधिकारियों में बागबाहरा अतिरिक्त तहसीलदार भवानी शंकर साव, पटवारी किरण साहू पटवारी, कंचन साहू, सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, सहित बड़ी संख्या में कृषक जन उपस्थित रहे।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button