cgnews

मूलचंद सिन्हा बने निर्विरोध कुरुद प्रेस क्लब के अध्यक्ष…धुंधला नहीं होगा समाज का आईना’ धनसिंह सेन महासचिव प्रेस क्लब


कुरूद ।​लोकतंत्र में अक्सर चुनाव का मतलब ‘विभाजन’ होता है, लेकिन शुक्रवार को कुरुद प्रेस क्लब ने इस परिभाषा को बदल दिया। स्थानीय रेस्ट हाउस में आयोजित एक हाई-प्रोफाइल बैठक में कुरुद के पत्रकारों ने एकजुटता का वो नमूना पेश किया, जो समाज के लिए एक नजीर बन गया है। भारी गहमागहमी और सकारात्मक चर्चा के बीच, प्रेस क्लब ने ‘सर्वसम्मति’ से अपनी नई कमान चुन ली है।


​वरिष्ठ पत्रकारों और युवा साथियों की मौजूदगी में मूलचंद सिन्हा को एक बार फिर निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है, जबकि संगठन की धुरी माने जाने वाले महासचिव पद की जिम्मेदारी धनसिंह सेन को सौंपी गई है।

संरक्षक कृपाराम यादव: “25 साल की विरासत अब सुरक्षित हाथों में”


संगठन के संरक्षक कृपाराम यादव ने नई टीम पर गहरा विश्वास जताते हुए कहा कि यह प्रेस क्लब के लिए एक सुखद संयोग है। उन्होंने कहा:
​”25 साल पहले कुरुद प्रेस क्लब का जो सफर शुरू हुआ था, वह आज भी बदस्तूर जारी है। खुशी इस बात की है कि हमें मूलचंद और धनसिंह जैसे कर्मठ साथी मिले हैं। इनका पिछला कार्यकाल और रेस्ट हाउस के लिए किया गया संघर्ष यह भरोसा दिलाता है कि यह ‘नई ऊर्जा’ संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। हमें उम्मीद है कि यह टीम पूरी शक्ति और इच्छाशक्ति के साथ प्रेस क्लब की परंपरा को आगे बढ़ाएगी।”


अजय केला: “संगठन बचा है, क्योंकि हम एक हैं”


पूर्व अध्यक्ष अजय केला ने संगठन की एकजुटता पर एक बेबाक और कड़वा सच बयां किया। उन्होंने सदस्यों को याद दिलाया:
​”वैचारिक सहमति-असहमति लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन हम एक-दूसरे के विरोधी नहीं हो सकते। अगर आज हमारा प्रेस क्लब भवन हमारे पास सुरक्षित है, तो यह हमारी ‘एकता’ का परिणाम है, वरना विकट परिस्थितियों में हम इसे खोने की कगार पर थे। संगठन की यही ताकत हमें भविष्य में भी बनाए रखनी है, ताकि हम किसी भी संकट में मजबूती से खड़े हो सकें।”
​जमाल रिजवी: “एक और एक ग्यारह बनने का वक्त”
पूर्व अध्यक्ष जमाल रिजवी ने नवनिर्वाचित जोड़ी को बधाई देते हुए एकजुटता का मंत्र दिया।
​”मुझे यकीन है कि मूलचंद और धनसिंह मिलकर ‘एक और एक दो’ नहीं, बल्कि ‘एक और एक ग्यारह’ की तरह काम करेंगे। छोटे-मोटे मतभेद संगठन के आड़े नहीं आएंगे। आप दोनों मिलकर प्रेस क्लब को उस मुकाम पर ले जाएं, जहां हर पत्रकार गर्व महसूस करे।”
​गणेश साहू: “निर्विरोध चयन मतलब नए कीर्तिमान की तैयारी”
पूर्व अध्यक्ष गणेश साहू ने चयन प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा:
​”सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन होना बहुत अच्छी बात है। निर्विरोध निर्वाचन यह बताता है कि हम तैयार हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि नई टीम अपने कार्यकाल में प्रेस क्लब के इतिहास में ‘नए कीर्तिमान’ गढ़ेगी।”
​नई टीम का संकल्प: “आर्थिक आजादी और बेदाग छवि”
​जिम्मेदारी मिलने के बाद अध्यक्ष मूलचंद सिन्हा ने अपने विजन को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका दूसरा कार्यकाल ‘प्रेस क्लब की आर्थिक तरक्की’ को समर्पित होगा।
​”हमारा लक्ष्य प्रेस क्लब को आर्थिक रूप से इतना सक्षम बनाना है कि किसी भी पत्रकार साथी के परिवार पर मुसीबत आए, तो संगठन आर्थिक रूप से उनकी मदद कर सके। हम नए भवन को प्रेस क्लब की ‘आर्थिक रीढ़’ बनाएंगे।”
​वहीं, महासचिव धनसिंह सेन ने कहा:
​”हम दुनिया को आईना दिखाते हैं, इसलिए हमारा खुद का आईना धुंधला नहीं होना चाहिए। हम भाईचारे और सद्भाव के साथ काम करेंगे।”
कुरूद प्रेस क्लब संरक्षक प्रेम लाल साहू, कृपा राम सिन्हा , रविशर्मा, चंदन शर्मा, यशवंत गंजीर, योगेश साहू, दीपक साहू उपस्थित थे।
​बधाइयों का तांता
इस नई और मजबूत शुरुआत पर विधायक अजय चंद्राकर, नपा अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, भानु चंद्राकर, निरंजन सिन्हा, शिव प्रताप ठाकुर, तारिणी चंद्राकर, तपन चंद्राकर, देवव्रत साहू, माहिम शुक्ला, मनीष साहू, रविकांत चंद्राकर, भरत नाहर, श्रीमती ज्योति हरक चंद जैन, सुनील चंद्राकर, मनीष शर्मा, कमल शर्मा, रमेश पांडे, संजय ध्रुव, कृष्णकांत साहू, भूपेंद्र साहू, डॉ. क्षितिज साहू, मुकेश कश्यप, शशांक कृदत सहित विभिन्न संगठनों ने बधाई दी है।

YOUTUBE
Back to top button