तत्काल खबर

कोविड टीकाकरण के जागरूकता के लिए नगर के 9 प्रमुख स्थानों पर बज रहे कोरोना जागरूकता गीत

रवि सेन । बागबाहरा। कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के चलते शासन प्रशासन कही कड़े रुख अपना रहे तो कही लोगो को जागरूक करने नए नए पैतरे अपना रहे है ताकि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके एवं कोरोना से जीता जा सके । बतादे की कोरोना की दूसरी लहर से ही पूरा भारत वर्ष त्राहि त्राहि हो गया है जबकि वैज्ञानिकों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा चुकी है वैज्ञानिकों का मानना है कि लॉक डाउन एवं कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय का कड़ाई से पालन नही किया गया तो कोरोना का तीसरे लहर की चपेट से नही बचा जा सकता ।
कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय एवं टीकाकरण के लिए जागरूक करने अमर नाथ दुबे (मुख्य नगर पालिका अधिकारी बागबाहरा) द्वारा अनूठी पहल किया गया है नगर के 15 वार्डो में 9 प्रमुख स्थानों पर (शासकीय भवनों ) पर कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूकता गीत बजाया जा रहा है ताकि टीकाकरण के लिए फैले भ्रंतियो को समाप्त कर लोग जागरूक हो और ज्यादा से ज्यादा लोग टिकाकरण का लाभ उठा सके ताकि कोरोना को मात दिया जा सके ।

नगर के इन जगहों पर बज रहे गीत –

  1. वार्ड नंबर 1 भानपुर चंदर मिर्धा के घर के सामने

2.वार्ड नंबर 2 शांति नगर बमलेश्वरी मंदिर के सामने

3.वार्ड नंबर 4 , 5 बजरंग मंदिर के सामने

4.वार्ड नंबर 6 – 7 सलीम घर के सामने

5.वार्ड नंबर 9 शिव मंदिर स्कूल के सामने

  1. वार्ड नंबर 10 दीपक यादव के घर के सामने
  2. वार्ड नंबर 11 शौचालय
  3. वार्ड नंबर 13 सुशीला साहू पूर्व पार्षद के घर के सामने
  4. वार्ड नंबर 15 पुराना कॉलेज आंगनबाड़ी में

बागबाहरा नगर में अब तक के टीकाकरण की स्थिति – नगर में कोविड 19 के टीकाकरण का प्रथम चरण 2 मार्च 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक चला जिसमे 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले 2678 लोगो को कोविड 19 का प्रथम चरण का टीकाकरण किया गया वही अब द्वितीय चरण का टीकाकरण 1अप्रैल 2021 से शुरू किया गया है जिसमे अब तक 998 लोगो ने टीका लगवाया है । नगर में अंत्योदय योजना के तहत 3 , 4 एवं 5 मई 2021तक टीकाकरण किया गया जिसमें एवं 18+ वाले 76 युवाओं एवं एपीएल कार्डधारियों में 50 और बीपीएल कार्डधारियों में 40 हितग्राहियों का अब तक टीकाकरण किया गया है ।

अमरनाथ दुबे (सीएमओ बागबाहरा) – बागबाहरा नगर में प्रतिदिन कोरोना मरीज बढ़ रहे है नगर पालिका द्वारा लगातार नगर के सभी वार्डो में एलाउंस वाली गाड़िया चलाई जा रही है टीकाकरण का पहला चरण हो गया है द्वितीय चरण के टीकाकरण के लिए नगर के सभी वार्डो एलाउंस गाड़ियों के साथ – साथ अब बागबाहरा नगर के प्रमुख 9 स्थानों पर लोगो को टीकाकरण के लिए जागरूक करने जागरूकता गीत बजाया जा रहा है ताकि नगर के सभी लोग कोविड 19 के टीकाकरण का लाभ उठा सके ।

YOUTUBE
Back to top button