cgnews

जिला कांग्रेस में निष्ठावान को मिलेगा जगह या फिर इर्द गिर्द मंडराने वाले नेताओं को ….

कहीं फिर वो शख्स के दखल अंदाजी में न हो लिस्ट

।धमतरी जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष तारिणी चंद्राकर के बनने के बाद कुरूद की राजनीति करने वालो का कद बड़ा हुआ है। हालांकि तारिणी चंद्राकर सक्रिय महिला नेतृत्व के साथ साथ कुरूद विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को अच्छा खासा टक्कर दी थी भले ही पराजय का सामना करना पड़ा था लेकिन उनका नाम जिले में मजबूत हुआ।

नीलम का फायदा तारिणी को जिले में सब चित परिचित है कि तारिणी चंद्राकर नीलम चंद्राकर की धर्मपत्नी है नीलम धमतरी जिले की राजनीति से वाकिफ है। इसलिए कार्यकारणी भी उनके पसंद के ज्यादा होंगे।संगठन को मजबूत करना होगा तो भाई भतीजे वाद से दूर रहकर करना होगा कार्यकारणी गठन।प्रायः कर होता है कि संगठन की जवाबदारी मिलने के बाद लोग पार्टी के ही कुछ कर्मठ लोगों को दरकिनार कर देते है अगर ये हाल रहा तो धमतरी में गुटबाजी पहले से हावी है और ज्यादा गुटबाजी को पनपने में देर नहीं लगेगा।

दिग्गज नेता होरा एवम पार्टी समर्थकों के लोगों को मिलेगा स्थान या फिर कर देंगे साईड लाइन ।

जिला कांग्रेस कमेटी की घोषणा जल्द होने की संभावना है अब देखते ये है कि इस लिस्ट में दिग्गज नेता होरा समर्थकों को जगह मिलता है कि साइड लाइन दिखा दिया जायेगा क्योंकि होरा समर्थकों में अनुभवी नेताओं की लाईन है। जो पार्टी में कई पदों को सम्हाल चुके है। जिला कांग्रेस में ये देखा भी गया है कि जब जब पार्टी उनकी उपेक्षा की है भरे कांग्रेस भवन में विरोध का स्वर जिलाध्यक्षों को झेलना पड़ा है।

YOUTUBE
Back to top button