BAGBAHARA

ओला वृष्टि व बारिश के 10 गांवों में हुए नुकसान का किया मुआयना :– अंकित

नुकसान का सही आंकलन कर मुआवजा जरूर मिले,किसानों से पटवारी बुला पंचनामा बनवाने का आह्वान

खल्लारी विधानसभा के सक्रीय नेता अंकित बागबाहरा ने ओला वृष्टि हुए गांव का दौरा किया जिसमें कन्हारपुरी,पाली, चुरकी, तरपोंगी, बोहारडीह, आमानारा, बोईरगांव, झारा,सोरम, खैरटखुर्द

के किसानों के साथ खेत में फसलों के हुए नुकसान का मुआयना किया ।

अंकित ने बताया कि की रवि फसल बोए किसानों की अर्ली वेरायटी के धान को बहुतायत में नुकसान पहुंचा है, अब तक प्राप्त जानकारी अनुसार खल्लारी विधानसभा के गोंडबहाल, कसहीबाहरा,सोनासिली, दादरगांव, लामी ,चितमख़ार, झारा,मुड़ियाड़ीही, खैरटखुर्द,कोमा, बोहारडीह, कन्हारपूरी, बोईरगांव, मोहंदी,पाली, झारा, सोरम,, चुरकी, तरपोंगी व अन्य कई ग्रामों में बड़ा नुकसान हुआ है ।

 

अंकित ने कहा कि वर्तमान सरकार की बिजली की आंख मिचौली से अपनी फसल को बमुश्किल बचाए किसानों के लिए करा व बारिश प्राकृतिक आपदा के रूप में आ खड़ी हुई । उससे किसान फसलों को बचा न सका , अंकित ने सभी किसान भाइयों से अपील की है कि जहां भी फसलों को ओला वृष्टि से नुकसान पहुंचा है वहां पटवारी को बुलवा पंचनामा जरूर करवाएं या संबंधित तहसील में आवेदन दे पावती जरूर लें, अंकित ने ये भी कहा कि ना सिर्फ फसल, यदि घर, छत,पशुओं,पेड़ों को भी नुकसान हुआ हैंतो भी जानकारी दे पंचनामा अवश्य बनवाएं ।।

उक्त ग्राम में मुआयना के दौरान निम्नलिखित किसान मौजूद थे चयन चंद्राकर,इंद्रा चौहान,परदेशी ध्रुव,देववती ध्रुव,पाली गंगाप्रसाद भोंसले,द्वारकाप्रसाद ध्रुव,सावित्री ध्रुव,विपिन चंद्राकर,अश्विनी अग्रवाल,बालाराम लोधी, चंदूलाल साहू,संपत लाल टंडन,जीवन लाल कुर्रे,सुदीप कठोलिया,विनोद भारद्वाज,कौशल्या बाई दीवान,चोवा राम दीवान,जमुना लाल दीवान,सोहन दीवान,उदेराम भूषण साहू, विशवनाथ विश्वकर्मं,दीपक साहू.माखन साहू.चंदन चंद्राकर,ओमप्रकाश साहू.खिलावन विश्वकर्ा,संतराम यादव, खेमराज यादव,लखन यादव,उमेश कुमार भारद्वाज,मार्शल भारद्वाज,लाल सिंह ,लाल सिंग यादव,मालिक राम, ताजेश डीडी,चंद्रकुमार केसरिया,चूड़ामणि, डेरहा यादव, जुक्सिंग यादव,विकास,मोतीराम दीवान , बुद्धेश्वर धृतलहरे,जगत पाल मन्नादडे,भेकलाल धृतलहरे,पंचराम मार्कण्डे,धरम साहू, जेठू निषाद, आनंद राम ठाकुर,बुद्धदेव पटेल, सुखवंतीन बरिहा,सोनालाल बरिहा,बहादुर,राकेश ठाकुर,बोईरगांव हेमंत साहू ,आसकरण निर्मलकर ,,झम्मम साहू, लेखराज निर्मलकर , मुकेश निषाद,हेतु रामसाहू,लेखराम,ओमप्रकाश,श्यामलाल,दुवान निषाद,थामस भारती,राजकुमार दीवान,किशनलाल, ओमप्रकाश, नोहर धृतलहरे,यादराम भातपहरी,युगेश्वर ढहरिया,देवेंद्र बंजारे भुंजिया इतवारी , केवल चंद्राकर,सुखनंदन साहू,देवाराम साहू,संतोष चंद्राकर,जोधन चक्रधारी,गंगा राम साहू,नरेंद्र चेलक,धर्मेंद्र साहू,धनेश्वर साहू,सखाराम चौहान,नूतन साहू,तुलसी चक्रधारी,गणपत साहू,छबी साहू आदि किसान उपस्थित थे ।


YOUTUBE
Back to top button