
खोपली–गाजर–रेवा–मुनग़ासेर–भिलाईदादर सड़क चौड़ीकरण करने सघन हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत– अंकित
खल्लारी विधानसभा के सक्रीय कांग्रेस नेता अंकित बागबाहरा ने बताया कि आज ग्राम बिहाझर से खोपली–गाजर–रेवा–मुनग़ासेर–भिलाईदादर सड़क चौड़ीकरण करने सघन हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई ।

अंकित ने बताया कि बागबाहरा विकासखंड की सबसे बड़ी और सघन सड़क जिससे होकर लगभग 100 ग्रामों के निवासी,छात्र,छात्राएं,युवा,किसान,सियान लगातार आवागमन करते हैं,साथ ही बस,ट्रैक्टर,कार,और अनगिनत मोटर साइकिल रोजाना निकलती हैं, जनसंख्या के बढ़ते दबाव के चलते आमने सामने की गाड़ियों को आपस में निकलने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है, जिसकी बढ़ती मांग को देखते हुए आज से बिहाझर,भदरसी, कुशपाली, खाड़ादरहा, सालडबरी ग्राम से सड़क चौड़ीकरण सह निर्माण की मांग को लेकर वृहद हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई ।
अंकित ने बताया कि हजारों की संख्या में एकत्रित होने
का यकीन है,एकत्र होने वाले हस्ताक्षर को मुख्यमंत्री,विधायक,जिलाधीश को शीघ्र सौंपा जायेगा ।।अंकित ने बताया बिहाझर, भदरसी, जोगीनगर, कुशपाली, बिराजपाली, बसूलाड़बरी, लिटियादादर, नवाडीही, मोहबा, गांजर, मुड़ागांव, तुपकबोरा, नरतोरी, मुनगासेर, नवाडीही, लक्ष्मीपुर, खड़ादरहा, सालड़बरी, चारभांठा, डोंगरगांव, मोंगरापाली, रेवा, डोंगरिपाली, सराईपाली केंवट, खुड़मुड़ी, खेमड़ा, सिमगांव, सेनभाठा, कोचर्रा, बोडरीदादर, बाघामुड़ा, बांसकांठा, नवागांव सोहागपुर, टेढ़ीनारा, मोखा, भिलाइदादर, खेरट खुर्द आदि ग्रामों को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है ।।
आज के हस्ताक्षर अभियान में प्रमुख रूप से सरपंच काजल साहू,संतराम साहू,पन्नालाल साहू,दीपक साहू,कोमल साहू,टीकम यादव,पुरोहित चंद्राकर,रूपे चंद्राकर,राजा चंद्राकर,दुलार ध्रुव,पंचराम ध्रुव,कमल नारायण,रामगुलाल,जयंत ,डोमन,लक्ष्मण,मनराख़न,बृजलाल,अवधराम,हेमलाल साहू,चेतन पटेल,बालचंद पटेल,सुरेश पटेल आदि ने हस्ताक्षर कर शुरुआत की ।।
