cgnews

रावां गुरूद्वारा में मत्था टेककर समाज में आपसी प्रेम, भाईचारा एवं खुशहाली हेतू धर्मप्रेमी पं. राजेश शर्मा ने की प्रार्थना

धमतरी-: शहर से लगी ग्राम रावां में स्थित गुरुद्वारा बसंत पंचमी के दिन आयोजित होने वाला जोड़ मेला सिर्फ सिख समाज के लिए नहीं वरन संपूर्ण समाज के लिए विशेष ख्याति रखता है जिसमें एक प्रमाणित मान्यता पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ समय हुआ है .

बताया जाता है कि इस गुरुद्वारा के निर्माण से पूर्व यहां एक झोपड़ी थी जिसमें आग लगने की दुर्घटना हो गई थी जिससे झोपड़ी से ही संपूर्ण वहां रखी हुई सामग्रियां जलकर राख हो गई लेकिन वहां रखा हुआ गुरु ग्रंथ साहिब पर आज का कोई भी दुष्प्रभाव नहीं हुआ और वह जैसे कि कैसे यथा स्थिति में वहा उपस्थित रहा तब से लेकर आज तक में जो भी व्यक्ति इस गुरुद्वारे में सच्चे मन से माथा टेकर मन्नत मांगते हुए अरदास करते हैं तो निश्चित ही उन्हें सारे फल की प्राप्ति होती है। इस गुरुद्वारे में समाज के सुख ,शांति एवं समृद्धि के लिए शहर के धर्म प्रेमी एवं समाजसेवी पंडित राजेश शर्मा उक्त मेले के अवसर पर माथा टेककर प्रार्थना करते हुए मेले में शामिल हुए। उनके साथ नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, पार्षदगण पिन्टू यादव, कुलेश सोनी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

YOUTUBE
Back to top button