BAGBAHARAUncategorized

ट्रैक्टर चोरी – पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, ट्रैक्टर बरामद

कोमाखान। कोमाखान पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के मामले का आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में चोरी गया ट्रैक्टर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है जिसकी कीमत करीब छह लाख पचास हजार रुपए आंकी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम खुर्सीपार निवासी उमाशंकर महिलांग ने कोमाखान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात में उसके घर के सामने खड़ा ट्रैक्टर (क्रमांक CG 06 GX 3120) किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाया गया है। मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 88/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।

तफ्तीश के दौरान पुलिस ने आरोपी गजेंद्र यादव पिता विष्णु यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम मौलीमुड़ा को हिरासत में लिया। पूछताछ पर आरोपी ने चोरी की वारदात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर चोरी गया ट्रैक्टर बरामद किया गया।

पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस कार्यवाही से ग्रामीणों में पुलिस की तत्परता को लेकर संतोष व्यक्त किया जा रहा है।

YOUTUBE
Back to top button