BAGBAHARA

छत्तीसगढ़ में गोबर से बिजली उत्पादन के योजना से किसानों का और ज्यादा होगा फायदा

खल्लारी। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के प्रचार सचिव एवं पतेरापाली गोठान समिति के अध्यक्ष केवल कुमार यादव ने कहा की गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के तहत बहुत ही कम समय में छत्तीसगढ़ के विकास में जबरदस्त तेजी आई है। इसका पुरा श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल संहित मंत्रीमण्डल और कांग्रेसजनों को जाता है। आज पुरे देश में छत्तीसगढ़ माॅडल के रूप में उभर रही है। वहीं दो रुपए किलो में गोबर खरीदी करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है। इसके साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में गोबर को लाभ की वस्तु में बदलने में भी सरकार को सफलता मिली है। यहां गोबर से बिजली बनाने की दिशा में कांग्रेस की सरकार ने मजबूती से कदम बढ़ाया है। राज्य में अब गोबर से बिजली उत्पादन का निर्णय और इस शोध पर नये शुरूवात से छत्तीसगढ़ और मजबुत राज्य बनेगा और साथ ही गोबर क्रय करने वाली स्वयं सहायता समूह की जो बहनें हैं, उनको और ज्यादा लाभ होगा। वहीं इससे स्व - सहायता समूहों को भी बडा आर्थिक लाभ होगी।

केवल कुमार यादव ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में गोबर से बिजली उत्पादन के इस योजना से किसानों को सबसे ज्यादा बडा फायदा होगा। वहीं इस काम के घोषणा से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भुपेश है तो भरोसा है। राज्य के मुख्या भूपेश बघेल के नेतृत्व में इस योजना से कई तरह के फायदे छत्तीसगढ़ वासियों को होंगे। जिसके चलते छत्तीसगढ़ में उद्योग लगेगा। जिससे सीधे तौर पर युवाओं को भी रोजगार मिलेगा और किसानों के फसल का दाम भी उचित मिलेगा। आज जहां कांग्रेस की सरकार युवाओं, गरीबों और किसानों के हक में काम कर रही है। वहीं जिसके चलते किसानों, गोठानों और उद्योगों को बडा फायदा इससे होगा। आज दुनिया ग्लोबल वॉर्मिंग से चिंतित है. हर जगह ग्रीन एनर्जी की बात हो रही है। इस लिए भी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और उनके सरकार ने गोबर से बिजली बनाने का फैसला किया है। जो वास्तव में प्रदेश के लिए जन कल्याणकारी योजना है। जहां गोधन न्याय योजना के तहत बीते एक साल में सरकार की जानकारी के अनुसार 50 लाख क्विंटल गोबर की खरीद हुई है। जिसका अब बिजली बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक 100 करोड़ से अधिक की गोबर खरीद छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने बीते साल गोधन न्याय योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत किसानों से गोबर खरीद की जाती है। एक जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने अभी तक 100 करोड़ रुपए से अधिक की गोबर खरीद कर ली है। खरीदे गए गोबर का इस्तेमाल अब बिजली बनाने के लिए किया जाएगा। इस योजना से किसानों को आगे भी काफी फायदा मिलेगा है।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button