BAGBAHARA

फॉर्च्यून नेत्रहीन विद्यालय में विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम हुआ आयोजित ।

बागबाहरा। बागबाहरा विकासखंड के करमापटपर स्थित फॉर्च्यून नेत्रहीन विद्यालय में विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में योग व्यायाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया । सूर्य नमस्कार , मंडुक आसन,वक्रासन ,चक्की चलाओ , अनुलोम विलोम ,कपालभाति आदि योगासन एवम् व्यायाम किए गए । संस्था के प्राचार्य निरंजन साहू ने बताया कि योग व्यायाम कार्यक्रम पश्चात संस्था के संस्थापक सदस्य विश्वनाथ पाणिग्रही आनलाइन जुड़कर विश्व योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नियमित योग व्यायाम करने फिट एवम् स्वस्थ रहने हेतु कहा साथ ही मास्क पहनने दो गज दूरी ,साबुन से बार बार हाथ धोने ,सम्पूर्ण स्वच्छता का पालन करने ,इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु तथा कोरोना संक्रमण रोकने जनजागरुकता एवम वेक्सिन लगाने लोगों को जागरूक करने एवम् भ्रांतियों को दूर करने कहा ।


कार्यक्रम में प्राचार्य निरंजन साहू श्रीमती लक्ष्मी प्रिया साहू , दिव्यालोचन साहू ,प्रीति यादव ,पार्वती ठाकुर ,ह्यूमन सिंग ठाकुर , रश्मि साहू ,हुलसी साहू ,वर्षा चक्रधारी ,गुनगुन चक्रधारी की सहभागिता रही ।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button