फॉर्च्यून नेत्रहीन विद्यालय में विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम हुआ आयोजित ।
बागबाहरा। बागबाहरा विकासखंड के करमापटपर स्थित फॉर्च्यून नेत्रहीन विद्यालय में विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में योग व्यायाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया । सूर्य नमस्कार , मंडुक आसन,वक्रासन ,चक्की चलाओ , अनुलोम विलोम ,कपालभाति आदि योगासन एवम् व्यायाम किए गए । संस्था के प्राचार्य निरंजन साहू ने बताया कि योग व्यायाम कार्यक्रम पश्चात संस्था के संस्थापक सदस्य विश्वनाथ पाणिग्रही आनलाइन जुड़कर विश्व योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नियमित योग व्यायाम करने फिट एवम् स्वस्थ रहने हेतु कहा साथ ही मास्क पहनने दो गज दूरी ,साबुन से बार बार हाथ धोने ,सम्पूर्ण स्वच्छता का पालन करने ,इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु तथा कोरोना संक्रमण रोकने जनजागरुकता एवम वेक्सिन लगाने लोगों को जागरूक करने एवम् भ्रांतियों को दूर करने कहा ।
कार्यक्रम में प्राचार्य निरंजन साहू श्रीमती लक्ष्मी प्रिया साहू , दिव्यालोचन साहू ,प्रीति यादव ,पार्वती ठाकुर ,ह्यूमन सिंग ठाकुर , रश्मि साहू ,हुलसी साहू ,वर्षा चक्रधारी ,गुनगुन चक्रधारी की सहभागिता रही ।