BAGBAHARA

घुचापाली स्थित बूढ़ादेव देवालय में होगा किचन shed का निर्माण।
जनपद उपाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन….

बागबाहरा।आज दिनांक 27/02/2023 को आदिवासी गोंड समाज सुअरमाल राज 52 गढ़ के श्री बुढ़ादेव देवालय घुंचापाली बागबाहरा के मंदिर परिसर में किचन शेड निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।


इष्टदेव की पूजा अर्चना कर भेखलल साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बागबाहरा एवम जिला पंचायत सदस्य अल्का नरेश चंद्राकर के कर कमलों से भूमि पूजन की क्रियाविधि संपन्न किया गया।
ज्ञात हो कि उक्त शेड निर्माण हेतु श्रीमति चंद्राकर जी के द्वारा 05 लाख एवं श्री साहू जी के द्वारा 02 लाख रुपए की कुल 07 लाख रुपए की संयुक्त घोषणा की गई थी जिसके भूमि पूजन कार्यक्रम में सुअरमाल राज क्र०१ अध्यक्ष श्री भीखम सिंह ठाकुर जी, सुअरमाल राज क्र०२ अध्यक्ष श्री राजकुमार पोडेटी जी सहित समाज प्रमुख श्री चंदाराम सोरी जी,चंद्रशेखर ध्रुव जी ,मालिक राम ध्रुव जी,ओमप्रकाश ध्रुव जी,संतोष ध्रुव जी,मातृ शक्ति एवं प्रमुख रूप से समाज जन सम्मिलित हुए।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button