BAGBAHARA

भिलाईदादर में फिर पकड़ी गई उड़ीसा निर्मित अवैध शराब। 105 पाउच शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार।

कोमाखान। क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब की गतिविधियों पर महासमुंद जिला कोमाखान थाना टीम के द्वारा लगातार लगाम कसना जारी है।
इसी क्रम में कोमाखान पुलिस की टीम ने कोमाखान क्षेत्र के कुख्यात शराब विक्रय वाले ग्राम भिलाईदादर में 105 पाउच उड़ीसा निर्मित अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम भिलाईदादर में उड़ीसा निर्मित अवैध शराब की बिक्री लगातार जारी है ।


उक्त सूचना के आधार पर कोमाखान पुलिस की टीम ने कल 13 जून 2021 को मुखबीर के बताये स्थान पर ग्राम भिलाईदादर में नरेश मलहोत्रा के मकान में रेड़ कार्यवाही कर बांस काटा निवासी सुशील निराला के कब्जे से ₹5250 मूल्य की जेब्रा छाप उड़ीसा निर्मित अवैध देसी महुआ शराब 105 पाऊच कुल 21000 एम.एल. जप्त किया ।


आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की गई ।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button