बसना। बसना विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक प्रेमचन्द साव को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर शांती फाउंडेशन गोण्डा उत्तर प्रदेश द्वारा कैलाश सत्यार्थी सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया। शिक्षक प्रेमचन्द साव को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न नवाचार, आनलाइन शिक्षण एवं विद्यादान महादान अभियान के अंतर्गत जरुरत मंद बच्चों को बाल श्रम से बचाकर शिक्षा से जोड़ने के लिए किये गए पहल हेतु प्रदान किया गया है।
शिक्षा दान महादान के अंतर्गत जरुरत मंद बच्चों को कापी, पेन, बैग, कलर, पेंसिल, ज्योमैट्री बाक्स, बुक सेट आदि वितरित किया जाता है। समुदाय की सहयोग से निःशुल्क पुस्तकालय की स्थापना किया गया है। यह पुरस्कार छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों के नवाचारी शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रदान किया गया। सुनील कुमार आनंद द्वारा प्रारंभ नवाचारी पहल को पूरे देश के अधिकतर शिक्षक-शिक्षिकाओं अपना रहे हैं।
शांती फाउंडेशन गोंडा के अध्यक्ष पिंकी देवी ने वर्चुअल कार्यक्रम में उपस्थित एवं कैलाश सत्यार्थी सम्मान से सम्मानित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई देती हुई सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की और इसी तरह से समाज सेवा, बालकों की रक्षा व शिक्षा विकास हेतु सदैव कार्य करने हेतु आग्रह किया गया।कार्यक्रम के अंत में नवाचारी पहल करने वाले शिक्षक सुनील कुमार आनंद ने विद्यादान महादान अभियान से जुड़े सभी दानवीरों को आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया।