बेल्डीह पठार नाला के पास अवैध महुआ शराब का निर्माण करते हुए 70 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।
बसना। बसना थाना अंतर्गत ग्राम बेल्डीह पठार नाला के पास बिक्री हेतु अवैध रूप से महुआ शराब बनाते बसना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर शराब रेड कार्यवाही करते मौके पर शराब बनाते एक व्यक्ति को 70 लीटर कीमती 14000 रुपये के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
बसना थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि अवैध महुआ शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने बसना पुलिस महुआ शराब बनाने एवं शराब कोचियों पर कार्यवाही हेतु लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।
इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग ग्राम बेल्डीहपठार में नाला के पास अवैध रूप से महुआ शराब बना रहे एवं बिक्री के लिये महुआ शराब रखने की सूचना पर बसना पुलिस टीम तैयार कर ग्राम बेल्डीहपठार नाला के पास घेराबंदी कर शराब रेड कार्यवाही किये जहां मौके पर शराब बनाते एक व्यक्ति को पकड़ा।
जिसे नाम पता पूछने पर हरिहर अजगल्ला पिता साधुराम अजगल्ला उम्र 28 वर्ष ग्राम तोषगांव डीपापारा थाना बसना बताया जिसके कब्जे से एक नारंगी रंग की 50 लीटर वाली प्लास्टिक ड्रम में भरा हुआ करीब 50 लीटर, 01 सफेद रंग की 20 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में भरा हुआ करीब 20 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब कुल 70 लीटर महुआ शराब कीमती 14000 रूपये एवं शराब बनाने का 02 नग सील्वर कलर का बर्तन, एक नग प्लास्टीक का गुंडी, एक नग पाईप, कीमती 1000 रूपये जुमला 15000 रूपये जप्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी समेत उनि जितेन्द्र कुमार विजयवार, महिला प्रआर चंचल बंसवार आरक्षक, हरिशंकर साहू, छत्रपाल पटेल, कमलेश ध्रुव, लखेश्वर चौधरी, दिलीप टण्डन, महिला आरक्षक सुभाषिनी भोई का योगदान रहा।