
Dhamtari News
निर्जला व्रत रखकर महिलाएं आज भगवान शिव पार्वती की करेंगे आराधना…..
धमतरी । पोला के बाद हरितालिका तीज का व्रत भाद्र मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है।इस वर्ष 26 अगस्त को रखा जाएगा यह व्रत के दिन कई शुभ संयोग बन रहे मंगलवार को महिलाएं निर्जला उपवास रखकर भगवान शिव और पार्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना करती ऐसे करने से पति की लंबी आयु अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होता है क्योंकि इस वृत को निर्जला रखा जाता है ।

समाज सेविका विजय लक्ष्मी पाण्डेय भाजपा नेत्री हेमलता शर्मा सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंच प्रमुख बरखा शर्मा समाज सेविका श्री मति हेमा दुबे हिना मिश्रा ने बताया कि यह व्रत अविवाहित कन्या भी अच्छे पति पाने की कामना करते है। साथ ही आज के दिन ही महिलाएं निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव पार्वती की आराधना करते है।
