C.G.

रामसगरी तालाब के पास चाकू लहराकर लोगों को डराने वाला युवक गिरफ्तार।

🔹 धमतरी पुलिस द्वारा गुंडा-बदमाशों पर लगातार कार्यवाही जारी – कोतवाली पुलिस ने की आर्म्स एक्ट पर एक और कार्यवाही

🔹 बटंची चाकू जप्त कर भेजा गया जेल

● धमतरी पुलिस द्वारा जिले में लगातार गुंडा-बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली धमतरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रामसगरी तालाब स्थित साईं मंदिर के पास एक युवक चाकू लहराकर आम लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है।


●सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। वह हाथ में लोहे का बटंची चाकू हवा में लहराकर लोगों को भयभीत कर रहा था।
▪️ आरोपी का विवरण
नाम – मो० मस्तकिम पिता अन्दुल जाकिर
उम्र – 27 वर्ष
निवासी – जिला अस्पताल के पास, रिसाई पारा, धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.)

▪️ बरामदगी एवं कार्यवाही
गवाहों की उपस्थिति में आरोपी के कब्जे से एक लोहे का बटंची चाकू जप्त किया गया।
इस पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्र. 201/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

▪️ धमतरी पुलिस का संदेश
● जिले में गुंडा-बदमाशों, असामाजिक तत्वों व अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
● आम जनता की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता है।
● शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सख्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

YOUTUBE
Back to top button