Dhamtari News

एसपी धमतरी के निर्देश पर लगातार बाइक एवं वाहन पेट्रोलिंग – मोबाइल चेक पोस्ट से सख्त निगरानी

🔹 अवैध गतिविधियों, नशाखोरी और तस्करी पर धमतरी पुलिस की कड़ी कार्यवाही

🔹 रात्रिकालीन गश्त और चेकिंग से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था और मजबूत

●एसपी धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं आगामी त्यौहारी सिजन को मद्देनजर रखने विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में श्री मणिशंकर चंद्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी एवं श्री अभिषेक चतुर्वेदी, नगर पुलिस अधीक्षक धमतरी के मार्गदर्शन में लगातार राजपत्रित अधिकारियों की नेतृत्व एवं उपस्थिति में बाइक एवं वाहन पेट्रोलिंग और सघन चेकिंग की जा रही है।


एसपी धमतरी द्वारा दिये गए मुख्य निर्देश
● प्रतिदिन रात्रि में बाइक एवं वाहन पेट्रोलिंग।
●शहर एवं आसपास के नशाखोरी,अड्डेबाजी वाले स्थलों पर कड़ी निगरानी रखकर गश्त कर असामाजिक तत्वों को हटाना।
● रात्रि 11 बजे तक सभी दुकानें, होटल-ढाबा एवं चाय स्टॉल बंद कराना तथा इसकी नियमित चेकिंग कर जांच करने।
मोबाइल चेक पोस्ट (एम.सी.पी.)
डीएसपी.सुश्री मीना साहू एवं सुश्री मोनिका मरावी के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली एवं अर्जुनी द्वारा थाना कोतवाली धमतरी एवं थाना अर्जुनी थाना क्षेत्रों में लगातार मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है।
मोबाइल चेक पोस्ट (एम.सी.पी.)
एसडीओपी.श्रीमती रागिनी मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद द्वारा अपने थाना क्षेत्रों में लगातार मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है।
मुख्य कार्यवाही बिंदु-:
●नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही।
●चाकू या अन्य हथियार रखने वालों की गिरफ्तारी।
●अवैध मादक पदार्थ रखने/तस्करी करने वालों पर कार्यवाही।
●नाबालिक वाहन चालक एवं तीन सवारी स्पीड बाइकर्स पर कार्यवाही।
●गौवंश तस्करी पर रोकथाम एवं सख्त कार्यवाही।
●बाईक पर खतरनाक स्टंट, रील बनाने वाले एवं बाइकर्स गैंग पर कार्यवाही।
●किसी भी अन्य अवैध सामान रखने या गतिविधि करने वालों पर कार्यवाही।
●धमतरी पुलिस का यह विशेष अभियान कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से लगातार जारी है।
● धमतरी पुलिस द्वारा यह अभियान पिछले कुछ सप्ताह से लगातार चलाया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस एवं जनमाष्टमी तीनों त्योहारों में कोई अप्रिय घटना नही हुई।

YOUTUBE
Back to top button