
रिलायंस नर्सिंग संस्थान का 13वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया✨ महापौर रामू रोहरा बोले – “नर्सिंग शिक्षा मानवता की सबसे बड़ी सेवा”
धमतरी। लिमतरा स्थित रिलायंस इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग का 13वां स्थापना दिवस बुधवार को बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभसमारोह की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, देशभक्ति गीत और लोकनृत्य प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को उत्साह और उल्लास से भर दिया।


विशेष आकर्षण रहा “नर्सिंग सेवा का महत्व” विषय पर मंचित नाटक, जिसे दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा।
महापौर रोहरा का प्रेरक संबोधनमुख्य अतिथि महापौर रामू रोहरा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा – “नर्सिंग केवल करियर नहीं, बल्कि यह त्याग, सेवा और समर्पण का प्रतीक है। नर्स मरीज के जीवन में नई उम्मीद जगाती है। यह संस्थान धमतरी के लिए गर्व की बात है कि यहां से निकले विद्यार्थी प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं।”उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी को जीवन का मूल मंत्र बनाने की प्रेरणा दी।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थितिकार्यक्रम में Dr. शशांक रस्तोगी (चेयरमैन, रस्तोगी ग्रुप ऑफ नर्सिंग कॉलेजेस),Mr. प्रमोद बल्लेवार (डायरेक्टर),Mr. अमित जैनवाल,Mr. अजय गोयल तथा संस्थान के प्राचार्य संजय लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।इन सभी ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए नर्सिंग क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता की ओर बढ़ने का संदेश दिया।
स्थापना दिवस बना अविस्मरणीयसंपूर्ण कार्यक्रम में विद्यार्थियों की प्रतिभा और शिक्षकों का मार्गदर्शन झलकता रहा। अंत में अतिथियों और प्रबंधन ने संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
