
महापौर रामू रोहरा ने किया जादूगर आर.के. हीरालाल के ग्रांड शो का शुभारंभ
धमतरी।शहरवासियों के लिए लंबे अंतराल के बाद मनोरंजन का सुनहरा अवसर आया, जब प्रसिद्ध जादूगर आर.के. हीरालाल ने अपने ग्रांड शो का प्रदर्शन धमतरी में प्रारंभ किया। शुक्रवार की शाम हरदिहा साहू समाज भवन में आयोजित इस जादुई कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।

वहीं विशेष अतिथियों में प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल ठाकुर, महासचिव विक्रांत शर्मा तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। स्वागत भाषण कार्यक्रम के जनरल मैनेजर नवीन राय ने दिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महापौर रामू रोहरा ने कहा कि – “लंबे समय बाद धमतरी में मैजिक शो का आयोजन हुआ है, जो हम सभी के लिए खुशी की बात है। आज के व्यस्त और मोबाइल-केंद्रित जीवन में ऐसे आयोजन लोगों को मानसिक राहत व मनोरंजन प्रदान करते हैं।”
व

जादूगर आर.के. हीरालाल ने अपने अनोखे और रोमांचक खेलों से कार्यक्रम स्थल पर मौजूद दर्शकों को खूब चकित किया। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने इस शानदार प्रस्तुति का भरपूर आनंद लिया।
शो के प्रथम दिन बड़ी संख्या में शहरवासी व आमंत्रित विशेष अतिथि मौजूद रहे। लोगों ने आयोजकों के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक एवं मनोरंजन कार्यक्रमों से शहर की सामाजिक जिंदगी में नई ऊर्जा का संचार होता है।
क
