Uncategorized

भालूकोना में धूमधाम से मनाई गई होली

बागबाहरा। बागबाहरा ब्लॉक का अंतिम छोर नर्रा खट्टी से लगा उड़ीसा बॉर्डर में स्थित गांव भालू कोना में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी इस साल भी धूमधाम के साथ रंगों का त्योहार होली मनाया गया।
होली के पहले दिन समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर होलिका दहन करते हुए सुख शांति की कामना की। वहीं दूसरे दिन होलिका महोत्सव को मनाते हुए जमकर रंग गुलाल खेला। जिससे बच्चे बूढ़े सभी विभिन्न रंगों में रंगे हुए नजर आए। इस दौरान डंडा नृत्य का आयोजन भी किया गया था जिसमें ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न कृष्णा भजनों का गायन करते हुए डंडा नृत्य किया गया। भालू कोना में आयोजित हुए इस रंगोत्सव की जानकारी हमारे विशेष संवाददाता उमा लाल पांडे के द्वारा दी गई।

वीडियो देखिए

YOUTUBE
Back to top button