
अन्नकूट खिचड़ी प्रसादी भक्तों को 22 अक्टूबर दिन बुधवार को श्री जगन्नाथ मंदिर में वितरण कर 102 वर्षों से चली आ रही परंपरा का होगा निर्वहन
651 किलो प्रसादी धर्म प्रेमियों तक पहुंचे इसके लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा सुविधाओं को किया जा रहा है विस्तारित

धमतरी -: माँ लक्ष्मी पूजन के बाद अन्नकूट खिचड़ी प्रसादी का वितरण 22 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार को शहर हृदय स्थल स्थित महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर में किए जाने की 102 वर्षों से चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए दोपहर 12:00 बजे भगवान जगन्नाथ स्वामी, भाई बलभद्र तथा बहन सुभद्रा की विशेष पूजा अर्चना पं.बालकृष्ण महाराज जी एवं पं.गौरव शर्मा जी के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न करने के पश्चात महाभोग समर्पित करते हुए भक्तों के लिए 651 किलो खिचड़ी प्रसादी का वितरण किया जाएगा। गौरतलब है उक्त धार्मिक दिवस पर पूरे शहर के धर्मप्रेमी भगवान का प्रसाद लेने के लिए सैकड़ो की संख्या में उमड़ते है।
मंदिर परिसर में प्रसाद ग्रहण हेतु आने वाले भक्तों की भीड़ को देखते हुए इस वर्ष एहतियात के तौर पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा विशेष व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई है तथा भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा जो भक्त मंदिर परिसर में नहीं पहुंच सकते हैं उनके लिए अलग से घर तक प्रसादी पहुंचे इसके लिए पूर्व वर्षों से चली आ रही टिफिन व्यवस्था चालू रहेगी।
श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष किरण भाई गांधी ने बताया कि सनातन परंपरा में गोवर्धन पूजा के दिन अन्नकूट प्रसादी का वितरण एक धार्मिक आस्था और श्रद्धा की मान्यता के साथ है। इसे ही आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अनेक प्रकार की सेवाओं को शहर की जनता के लिए समर्पित करने हेतु व्यवस्थाओं का विस्तार किया है।
इससे पूर्व भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में भी शहर सहित ग्रामीण अंचल के लोगों को जोड़ने के लिए निमंत्रण कार्ड घर-घर गांव तक पहुचाने का एक सार्थक प्रयास किया गया था जो सफल भी रहा,प्रतिवर्षानुसार दिनांक 22/10/2025 दिन बुधवार को “अन्नकूट” के कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कर के लिए निम्न समितियों का गठन किया गया है जो इस प्रकार है प्रसादी तैयार करने हेतू जिसमे ट्रस्टी समिति संयोजक – श्री गोपाल प्रसाद शर्मा, श्री बिहारी लाल अग्रवाल, श्री लक्खू भाई भानूशाली, श्री विनोद अग्रवाल,श्री रमेश भाई लाठ,श्री दयाराम अग्रवाल,श्री विपीन भाई पटेल,प्रसादी का समान व्यवस्था समिति संयोजक – श्री अजय अग्रवाल ( सी. ए. ), श्री श्याम अग्रवाल (पी.बी.एस.), श्री मोहन अग्रवालश्री प्रकाश गाँधी, प्रसाद वितरण समिति-संयोजक श्री लक्ष्मीचंद बाहेती, श्री श्यामसुंदर अग्रवाल, डॉ. हीरा महावर, श्री हर्षद मेहता,श्री बालकृष्ण शर्मा, श्री मदनमोहन खंडेलवाल,श्री किरण कुमार गाँधी अध्यक्ष श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट, श्री रविकांत अग्रवाल, ट्रस्टीस एवं कार्यकर्ता प्रसादी व्यवस्था समिति संयोजक-श्री अनिल मित्तल,श्री भरत सोनी,श्री सत्यनारायण राठी,विनोद अग्रवाल,रविकांत अग्रवाल, कार्यकर्तागण एवं भक्तगण प्रसादी वितरण में श्री संजय अग्रवाल, श्री दिलीप सोनी, श्री प्रमोद अग्रवाल, श्री प्रीतेश गांधी, श्री विवेक पटेल, श्री पंकज महावर, श्री राहुल महावर, श्री निर्भय महावर, श्री अजीत (राजा) खंडेलवाल, श्री प्रभाष अग्रवाल, श्री राजेश शर्मा, श्री दिलीप गांधी, श्री जयेश मेहता, श्री अनुराग महावर, श्री कीर्ती शाह, श्री मयुर राठौर, श्री सिद्धार्थ लाठ, श्री शुभम बाहेती, राजेंद्र शर्मा पूर्व सभापति, श्री जतीन सोनी, श्री प्रियंक प्रकाश गांधी, श्री हर्ष अग्रवाल, श्री गौरव मित्तल, श्री गौरव शर्मा, डॉ. विकास अग्रवाल, श्री विवेक गोयल, श्री जितेन्द्र शर्मा, श्री भरत भानुशाली, श्री प्रियेश अग्रवाल, श्री कल्पेश मेहता, श्री राकेश अग्रवाल, श्री हितेश अग्रवाल, श्री संदेश राठी, श्री मंथन भानूशाली, श्री हर्षीत गांधी, श्री विजीत लाठ, श्री प्रणय महावर, श्री दिनेश राजा रोहरा, श्री रवि पंजवानी, श्री धर्मेन्द्र गांधी, गोवर्धन सोनी,निशित पटेल, अंकित अग्रवाल, तरुण अंबानी, अंशुल महावर, प्रजय महावर, रवि शर्मा, सूरज शर्मा, अनंत शाह, सुबोध ठाकुर, कुलेश सोनी पार्षद, पिंटू यादव पार्षद, प्रियंक विनोद गांधी, गोलू ठाकुर,अभिषेक अग्रवाल,आदित्य अग्रवाल एवं समाजसेवी रहेंगे ।उक्त जानकारी प्रकाश गांधी सचिव श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट धमतरी ने दी।
