BAGBAHARA

5 लाख की लागत से खल्लारी में होगा मगधा यादव समाज के सामुदायिक भवन का निर्माण…..

बागबाहरा। बागबाहरा विकासखंड के खलारी में 5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मगधा यादव समाज के सामुदायिक भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारकाधीश यादव के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम की शुरुआत राजमाता खल्लारी एवं भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना से हुई तत्पश्चात संसदीय सचिव श्री यादव व उपस्थित सामाजिक जनों के कर कमलो से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ।
इस दौरान सामाजिक जनों ने संसदीय सचिव श्री यादव का स्वागत गज माला से किया और विगत 5 वर्षों में खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हुए विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
स्वागत समारोह के पश्चात उद्बोधन का दौर प्रारंभ हुआ जिसमें संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव ने यादव समाज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। वही श्री यादव ने राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी और आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए फिर से छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार बनाने के लिए यादव समाज के वरिष्ठ जनों व पदाधिकारी तथा सदस्यों से निवेदन करते हुए कहा कि हमारे यशस्वी छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की जो सरकार 2018 का विधानसभा चुनाव के बाद से आज पर्यंत तक राज्य की सेवा करते आ रही है जिनके कार्यकाल में छत्तीसगढ़ का चौमुखी विकास हुआ है आज किसान मजदूर युवा और सभी वर्ग सरकार के शासन के संतुष्ट नजर आ रहे हैं ।
लेकिन फिर वह मौका आ गया है जब आप अपनी सेवा करने वाली सरकार का चयन करेंगे तो आप लोगों से इस मंच के माध्यम से मैं आग्रह करता हूं कि फिर से छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए आपको कांग्रेस का हाथ मजबूत करना है।
जिस पर यादव समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में श्री यादव को सहमति प्रदान करते हुए कहा कि पिछली बार से अधिक वोटो के साथ जहां एक ओर आप विजय श्री को प्राप्त करेंगे वहीं दूसरी ओर पूरी बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार बन सके इसके लिए यादव समाज संकल्प बद्ध है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भोजराम यादव नरतूमा यादव आनंद राम यादव राजेश यादव , संतोष यादव,शंकर यादव राकेश यादव केशव यादव भगत राम यादव झाड़ीराम यादव ओम प्रकाश यादव बृजलाल यादव कृष्ण कुमार यादव मन्नू राम यादव कुंवर सिंह यादव गणेश यादव संतराम यादव सुखराम यादव बसंतो यादव धर्म यादव घनश्याम यादव कांता प्रसाद यादव सहित मगध यादव समाज के विभिन्न परी क्षेत्र से पहुंचे हुए पदाधिकारी तथा सदस्य गण व बड़ी संख्या में माताएं बहने उपस्थित रही।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button