वनांचल ग्राम पन्डरीपानी गोंड़ पहुंचे आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव।
परमेश्वर राजपूत, छुरा
छुरा… विकास खंड छुरा के ग्राम पंचायत पन्डरीपानी गोंड़ में छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। जहां ग्राम पंचायत में पुजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने एवं आनेवाले 2023 के चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठक में वनाधिकार पट्टे के लंबित प्रकरणों पर भी जानकारी लेते हुए समीक्षा कर लंबित प्रकरणों पर निपटारा करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। एवं ग्राम पंचायत के सरपंच बिगेन्द्र सोरी के द्वारा छतरमड़ाई से उड़ीसा के भैंसादादर के बीच नाले में रपटा निर्माण हेतु आवेदन सौंपा गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सैय्यद चिराग अली,क्षेत्रीय जनपद सदस्य सतबती सोरी, सरपंच बिगेन्द्र सोरी,कोठीगांव पंचायत सरपंच प्रतिनिधि दयालु कुंजाम, डगेश्वर माझी,पुनीत ध्रुव के साथ आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।