cgnewsgariyaband news

शिक्षा क्षेत्र की एक चमकती ज्योति को सेवानिवृत्त होने परभावपूर्ण विदाई – आदर्श प्राथमिक शाला मड़ेली में समारोह संपन्न

छुरा विकासखंड के मड़ेली गांव स्थित आदर्श प्राथमिक शाला में 30 अप्रैल 2025 को एक विशेष विदाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह अवसर प्रधान पाठक श्री कल्याण सिंह यदु के तीन दशकों से अधिक की शिक्षकीय यात्रा की पूर्णता को समर्पित था। श्री यदु 31 दिसंबर 2024 को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

लोहझर (छुरा) गांव निवासी श्री यदु शिक्षा के क्षेत्र में अपने समर्पण, कर्मठता और मानवीय दृष्टिकोण के लिए सदैव सराहे जाते रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत और प्रेरणात्मक कविता से हुई, जिसके बाद विद्यालय के पूर्व प्रधान पाठक एच.आर. साहू, बी.आर. साहू और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपने अनुभव साझा किए।

जनपद पंचायत छुरा की अध्यक्ष मीरा ठाकुर ने उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप शब्द समर्पित करते हुए कहा,
“श्री यदु ने सिर्फ पढ़ाया नहीं, बल्कि अनेक दिलों को दिशा दी। वे बच्चों और समुदाय दोनों के लिए मार्गदर्शक रहे हैं।”

अपने भावनात्मक वक्तव्य में श्री यदु ने शिक्षा को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न मानते हुए इसे आत्मिक विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व से जोड़ने की बात कही। उन्होंने नवशिक्षकों को ईमानदारी, सेवा और निरंतर आत्म-संवर्धन की राह पर चलने की प्रेरणा दी।

इस मौके को और भी विशेष बनाने के लिए विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं — गीत, नृत्य और भाषणों ने पूरे वातावरण को संगीतमय और भावनात्मक बना दिया।

समारोह के अंतिम चरण में श्री यदु को विद्यालय परिवार और ग्रामवासियों द्वारा स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी ने उनके स्वस्थ, सुखद और सक्रिय जीवन की कामना की।

मुख्य उपस्थिति में:

  • मीरा ठाकुर (अध्यक्ष, जनपद पंचायत छुरा)
  • बी. आर. साहू
  • एच. आर. साहू
  • हरप्रीत सिंह हैप्पी (उपसरपंच)
  • लक्ष्मी ठाकुर (पूर्व सरपंच)

कार्यक्रम संचालन: चम्मन लाल साहू (शिक्षक)
आभार प्रदर्शन: किशन नंदे

अन्य प्रमुख उपस्थिति: जोहत राम सिन्हा, गजेन्द्र ठाकुर, किशन नंदे, तेजराम निर्मलकर, बली ठाकुर, राजूराम ध्रुव, डियर साहू सहित अनेक ग्रामवासी।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button