भदरसी में वन विभाग का छापा… भारी मात्रा में इमारती लकड़ी बरामद…
बागबाहरा । बागबाहरा वन विभाग की टीम ने आज बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए लाखों रुपए की बेशकीमती लकड़ी बरामद की है। वन मंडल अधिकारी पंकज राजपूत के निर्देशन एवं उप वन मंडल अधिकारी अब्दुल वहीद खान के मार्गदर्शन में बागबाहरा वन विभाग की टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागबाहरा परीक्षेत्र अधिकारी विकास चंद्राकर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भदरसी में अवैध रूप से इमारती लकड़ी का कार्य हो रहा है जिस पर उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर सर्च वारंट लेकर बागबाहरा रेंजर विकास चन्द्राकर के नेतृत्व में वन विभाग बागबाहरा की टीम द्वारा यशवंत/ईश्वर चंद्राकर , निवासी ग्राम-भदरसी (बागबाहरा) के निवास एवं बाड़ी में विधिवत तलाशी ली गई ।
प्रथम दृष्टया अपराध कारित पाये जाने पर वन अपराध प्रकरण POR – 14379/09 , दिनांक 07-04-2023 कायम कर विवेचना की जा रही है ।
वहीं अभियुक्त के यहां तलाशी में 8 नग =2.196 घनमीटर बीजा लट्ठा एवं सागौन चिरान 54 नग=1.176 घ. मी. जब्त कर डिपो में परिवहन कराया गया । इसके अतिरिक्त बीजा चौखट 15 नग=0.879 घ. मी. बीजा दरवाज़ा 7 नग =0.314 घ. मी. सागौन चौखट 4 नग=0.184 घ. मी. निर्माणाधीन मकान में लगा हुआ जप्त किया गया I
उक्त कार्यवाही में भरत साहू स.प.अ. आमकोनी , मोती साहू स.प.अ. बागबाहरा , नरेंद्र चंद्राकर स.प.अ. खल्लारी , दुलार सिन्हा स.प.अ. कोमाखान , नैन्सी तिग्गा उपवनक्षेत्रपाल एवं समस्त बीट फॉरेस्ट ऑफिसर का विशेष योगदान रहा ।