BAGBAHARA

भदरसी में वन विभाग का छापा… भारी मात्रा में इमारती लकड़ी बरामद…

बागबाहरा । बागबाहरा वन विभाग की टीम ने आज बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए लाखों रुपए की बेशकीमती लकड़ी बरामद की है। वन मंडल अधिकारी पंकज राजपूत के निर्देशन एवं उप वन मंडल अधिकारी अब्दुल वहीद खान के मार्गदर्शन में बागबाहरा वन विभाग की टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बागबाहरा परीक्षेत्र अधिकारी विकास चंद्राकर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भदरसी में अवैध रूप से इमारती लकड़ी का कार्य हो रहा है जिस पर उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर सर्च वारंट लेकर बागबाहरा रेंजर विकास चन्द्राकर के नेतृत्व में वन विभाग बागबाहरा की टीम द्वारा यशवंत/ईश्वर चंद्राकर , निवासी ग्राम-भदरसी (बागबाहरा) के निवास एवं बाड़ी में विधिवत तलाशी ली गई ।

प्रथम दृष्टया अपराध कारित पाये जाने पर वन अपराध प्रकरण POR – 14379/09 , दिनांक 07-04-2023 कायम कर विवेचना की जा रही है ।

वहीं अभियुक्त के यहां तलाशी में 8 नग =2.196 घनमीटर बीजा लट्ठा एवं सागौन चिरान 54 नग=1.176 घ. मी. जब्त कर डिपो में परिवहन कराया गया । इसके अतिरिक्त बीजा चौखट 15 नग=0.879 घ. मी. बीजा दरवाज़ा 7 नग =0.314 घ. मी. सागौन चौखट 4 नग=0.184 घ. मी. निर्माणाधीन मकान में लगा हुआ जप्त किया गया I

उक्त कार्यवाही में भरत साहू स.प.अ. आमकोनी , मोती साहू स.प.अ. बागबाहरा , नरेंद्र चंद्राकर स.प.अ. खल्लारी , दुलार सिन्हा स.प.अ. कोमाखान , नैन्सी तिग्गा उपवनक्षेत्रपाल एवं समस्त बीट फॉरेस्ट ऑफिसर का विशेष योगदान रहा ।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button