BAGBAHARA

रंगोत्सव का आयोजन बागबाहरा में आज….

बागबाहरा। बागबाहरा पत्रकार संघ के द्वारा आज दिनांक 6 मार्च को रंगोत्सव होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।

जिसमे क्षेत्र के विधायक सांसद सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे, कार्यक्रम का उद्देश्य सामाज में सद्भावना व सामाज कल्याण के लिए उचित पहल जात –पात ऊंच –नीच व राजनीति से ऊपर उठ कर आपसी सौहाद्र व भाईचारे को बढ़ावा देना है ।

बता दें कि इस कार्यक्रम में सभी राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधि व नेतागण शामिल होंगे ।

कार्यक्रम सांध्यबेला 5 बजे सांस्कृतिक भवन बागबाहरा में रखा गया है व सांस्कृति कार्यक्रम में गीत संगीत, नगाड़े की थाप के साथ हास्य कविता व रंग गुलाल की फुहार रहेगी।

बागबाहरा पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के लिए सभी जनप्रतिनिधि व क्षेत्रवाशियो ने आयोजन की सराहना कर सफल आयोजन हेतु बागबाहरा पत्रकार संघ को बधाई प्रेषित की है।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button