BAGBAHARA

शांति समिति की बैठक कोमाखान थाना परिसर में हुई संपन्न…..

कोमाखान। कल 5 मार्च को थाना परिसर कोमाखान में आगामी त्यौहार होली एवं शबे बरात के लिए शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी निरीक्षक हर्ष धुरंधर की अगुवाई में संपन्न हुई।


बैठक में चर्चा के दौरान थाना प्रभारी श्री धुरंधर ने बताया कि आगामी त्योहारों में सौहार्द और शांति पूर्वक व्यवस्था निर्मित करने के लिए इस शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। और समूचे कोमाखान क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करना तथा सौहार्दपूर्ण त्योहारों का मनाया जाना हम सभी को मिलकर सुनिश्चित करना है जिसके लिए आज यह बैठक आयोजित की गई है।
बैठक में त्योहारों के दौरान निर्मित होने वाली विभिन्न स्थिति परिस्थितियों पर चर्चा हुई तथा शांतिपूर्वक त्यौहार मनाया जाना सुनिश्चित किया गया। वहीं थाना प्रभारी ने क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की।
थाना परिसर में आयोजित इस शांति समिति की बैठक में कोमाखान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण , ग्राम पंचायत कोमाखान के पंचायत प्रतिनिधि गण,गणमान्य नागरिक गण एवं इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे ।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button