BAGBAHARA

11 किलो गांजे के साथ 3 अंतर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार….

कोमाखान पूर्णविराम कोमाखान पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 11 किलो गांजे के साथ 3 अंतर्राज्जीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में महासमुंद जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों नशीली दवाइयों व अन्य अपराधिक गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है और उक्त क्रियाकलापों में संलिप्त व्यक्तियों पर सतत निगाह रखी जा रही है जिस हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को विशेष हिदायत दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोमाखान थाना में पदस्थ सउनि शिव प्रसाद सिंह हमराह स्टाफ के पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था कि जरिए मुखबीर से सूचना मिला की 03 व्यक्ति अपने पास सूटकेस में अवैध रूप से गांजा रखकर विक्रय के लिए उड़ीसा राज्य से लेकर आ रहे हैं! बाद टेमरी नाका एनएच 353 में पहुंचकर हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकड़े जो नाम पता पूछने पर अपना नाम (1)- अभय अग्रवाल पिता छगन लाल अग्रवाल उम्र 48 साल साकिन 20/08 मुराई मोहल्ला छावनी थाना संयोगितागंज जिला इंदौर(2) – राजू गुप्ता पिता बालाराम गुप्ता उम्र 45 साल निवासी धरमराज कॉलोनी मकान नंबर 113 थाना एरोड्रम जिला इंदौर(3)- योगेश ठाकुर पिता उमराव सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी धरमराज कॉलोनी मकान नंबर 113 थाना एरोड्रम जिला इंदौर के होना बताया, के कब्जे मे रखे एक सूटकेस का तलाशी लेने पर अंदर में 11 पैकेट खाकी रंग के टेप में लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 110000 रूपये, व नकदी रकम 1150 रूपये मिला!जिसे विधिवत कार्यवाही कर समक्ष गवाहन जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20(ख) ndps act का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना कोमाखान में अपराध क्रमांक 17/2023, धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट कायम कर रिमांड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कोमाखान निरीक्षक हर्ष कुमार धुरन्धर, सायबर सेल प्रभारी उपनिरी0 नसीम उद्दीन खान, सउनि शिव प्रसाद सिंह आरक्षक कृष्णा पटेल, शंकर ठाकुर, डेविड चंद्राकर, सुनील यादव का योगदान रहा।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button