BAGBAHARA
अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए दो आरोपी चढ़े कोमाखान पुलिस के हत्थे….
कोमाखान । महासमुंद जिला कोमाखान थाना की टीम ने अवैध शराब परिवहन मामले में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से अवैध अंग्रेजी शराब तथा एक बलेनो कार जप्त की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोमाखान की टीम टेमरी नाका में संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रही थी तो मुखबीर से सूचना मिला की ओडिसा से बलेनो कार में अवैध शराब परिवहन कर महासमुंद की ओर जा रही है। मुखबीर की सूचना पर टीम ओडिसा से आने वाली बलेनो कार पर नजर रखी हुई थी कि कुछ समय पश्चात बलेनो कार क्रमांक ब्ळ 04 छछ 3566 को आते देखा गया।
जिसें टेमरी नाका के पास रोका गया वाहन में दो व्यक्ति सवार थे जिसका नाम पता पूछने पर वाहन चालक अपना नाम राजेश कंवल पिता होलाराम कंवल उम्र 42 वर्ष सा. कुशाभाउ ठाकरे फेस क्रमंाक 1 बजाज कालोनी न्यु राजेन्द्र नगर रायपुर जिला रायपुर एवं बगल सीट पर बैंठे व्यक्ति अमित कुमार अग्रवाल पिता खेमचंद अग्रवाल उम्र 46 वर्ष सा. एल.आई.सी. कालोनी कृष्णा अपार्टमेंट डी 107 मोवा रायपुर थाना मोवा जिला रायपुर का होना बतायें।
संदिग्धों से पूछताछ कर वाहन की तलाशी ली गई तो पीछे सीट मंे खाकी रंग के कार्टुन के अंदर 04 बाटल ब्लेण्डर्स प्राईड क्लासिक प्रीमियम व्हीस्की अंग्रेजी शराब, 02 नग खाकी रंग के कार्टुन के अंदर 12-12 बाटल किंग फिशर स्ट्रांग बियर 24 बाटल रखे मिला। वाहन में शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में वैध कागजात पेश करने को कहा गया। जिनके पास कोई भी वैधानिक दस्तावेज नही होना बताने पर आरोपियों के कब्जे से 04 बाटल ब्लेण्डर्स प्राईड क्लासिक प्रीमियम व्हीस्की अंग्रेजी शराब ओडिसा राज्य निर्मित 3000 एमएल कीमती 4,160 रूपयें, 02 नग खाकी रंग के कार्टुन के अंदर 12-12 बाटल किंग फिशर स्ट्रांग बीयर ओडिसा राज्य निर्मित जुमला 15600 एमएल कीमती 3,600 रूपयें एवं एक नीला रंग का बलेनो कार क्रमांक ब्ळ 04 छछ 3566 कीमती 6,00,000 रूपयें कुल जुमला कीमती 6,07,760 रूपयें को जप्त कर आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना कोमाखान में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।