BAGBAHARA

10 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।
बागबाहरा थाना टीम की कार्यवाही…

बागबाहरा । महासमुंद जिला पुलिस बाघमारा थाना की टीम की अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है इसी क्रम में 10 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि

हरनादादर बांध के तरफ दिवान सिंह बघेल शराब छिपाकर रखा हुआ है जिसे लेने गया है कि सुचना पर शंकर पारा हरनादादर चौक के पास घेराबंदी कर संदेही का इंतजार किया कुछ देर बाद हरनादादर बांध की तरफ से एक व्यक्ति अपने दोनो हाथ में पीले रंग का जरकीन लिये पैदल आ रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़े नाम पता पुछने पर अपना नाम दिवान सिंह बघेल पिता भोलाराम बघेल उम्र 27 वर्ष साकिन हरनादादर थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से दो पीले रंग की 05- 05 क्षमता वाली प्लास्टिक‍ जरकीन को चेक करने पर जरकीन में भरी 05 – 05 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब कुल जुमला 10 लीटर महुआ शराब रखे मिला जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर मौके पर सीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 29/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि स्वराज त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक गिरीश साहू, आरक्षक लालुराम ध्रुर्वे का विशेष योगदान रहा।

    

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button