BAGBAHARA

अवैध शराब के खिलाफ बागबाहरा पुलिस की कार्यवाही जारी। 10 लीटर शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार….

    बागबाहरा। महासमुंद जिला पुलिस बाघमारा थाना टीम के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है इसी क्रम में 10 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 01/02/2023 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी के घर के सामने ग्राम पतेरापाली में आरोपी शिवा भाठी पिता श्रवण भाठी उम्र 27 वर्ष साकिन पतेरापाली  थाना बागबाहरा जिला महासमुंद  के कब्जे से एक सफेद रंग की 10 लीटर वाली प्लास्टिक‍ जरीकेन में भरी 10 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 2000 रूपये को  समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 27/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
    सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि स्वराज त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक मोहन कुर्रे, आरक्षक हेमलाल निषाद  का विशेष योगदान रहा।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button