BAGBAHARA

घुंचापाली ग्राम के गुरुघासीदास जी के जयंती में पहुंचे जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू ।

बागबाहरा। परमपूज्य गुरुघासीदास जी की जयंती के कार्यक्रम में भेखलाल साहू ने उपस्थित होकर बाबा जी के पवित्र जैत खाम ,ध्वज का पूजन अर्चन कर श्रीफल भेंट किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि परम् पूज्य गुरुघासीदास जी साधारण मानव नही बल्कि अवतरित पुरूष थे उनका अवतार विश्व के लोगों को सत्य की राह में चलने , लोगों को जाती पाती ,ऊंच नीच के भेदभाव से परे हटकर मनखे मनखे एक समान का संदेश देने को हुआ था।निश्चित ही बाबा जी के बताये मार्ग को प्रत्येक मनुष्य को ह्दय में आत्मसात कर उनके मार्ग पर चले ।

इस संसार में समानता की भाव उत्त्पन्न हो , लोग विभिन्न प्रकार के ब्यसन से दूर रहकर स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण पर जोर दिये। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सपंच रमेश चंद्राकर , रेख राज चंद्राकर ,हिरदेश्वर चंद्राकर ,हिरदे चंद्राकर ,नरेश चंद्राकर ,दिनेश चंद्राकर ,टकेश्वर चंद्राकर ,भेखलाल यादव ,सेवन चंद्राकर ,पीलू सेवई ,पूरन सेवई , सेतराम टण्डन ,उत्तम टण्डन ,मोहन सेवई ,चंदू नारंग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button