7 लीटर उड़ीसा निर्मित जेब्रा छाप अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार……
कोमाखान। महासमुंद जिला कुमारखंड थाना पुलिस ने अवैध शराब के मामले में कार्यवाही करते हुए 7 लीटर उड़ीसा निर्मित जेब्रा छाप शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम को मुखबीर से सुचना मिली कि ग्राम लामीसरार के बलराम सागर नाम का व्यक्ति जो ग्राम बोईरगांव बांधा सेम्हर पेड़ के पास एक व्यक्ति शराब बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश रहा है की सूचना तस्दीक़ी हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाहों को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर हुलिया के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़े गवाहों के समक्ष नाम पता पूछने पर अपना नाम बलराम सागर पिता भैया राम सागर उम्र 38 साल ग्राम लामीसरार (उखरा )थाना कोमाखान जिला महासमुंद का निवासी होना बताया! संदेही के तलाशी लेने के संबंध में सहमति लेकर पंचनामा तैयार कर संदेही रखे एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में 35 पाउच जेबरा उड़ीसा राज्य निर्मित देशी महुआ शराब जुमला शराब 07लीटर (7000ml) कीमती 2450 रुपये व बिक्री रकम 350 रूपये, कुल जुमला 2800 रूपये रखे मिलने पर बरामद कर के पंचनामा तैयार किया! संदेही को उक्त शराब रखने के संबंध में धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया जो कोई दस्तावेज नहीं होना बताया बाद उक्त शराब को शील बंद कर गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस में किया गया अपराधी का कृत्य अपराध धारा34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से थाना कोमाखान के अपराध क्रमांक 148/2022धारा 34(2) आबकारी एक्ट मे आरोपी को आज दिनांक 13/10/2022के 17:20 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया गया! सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप.निरीक्षक हर्ष कुमार धुरंधर , प्रधान आरक्षक नरेंद्र साहू, आरक्षक देवनाथ देवागन का योगदान रहा।