BAGBAHARA

बस्ती बागबाहरा में लगा चलित थाना

बागबाहरा। महासमुंद जिला पुलिस बागबाहरा थाना टीम के द्वारा समीपस्थ ग्राम बस्ती बागबाहरा में हमर पुलिस हमर संग के तहत चलित थाना लगाया गया।

हमर पुलिस हमर संग

महासमुंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे के निर्देश एवं एसडीओपी कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी के द्वारा जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए हमर पुलिस हमर संग के तहत थाना बागबाहरा जिला महासमुंद के ग्राम पंचायत बस्ती बागबाहरा मे चलित थाना का आयोजन किया गया।

चलित थाना में ग्राम बस्ती बागबाहरा के ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष, बच्चे बुजुर्ग , महिला समिति के सदस्य उपस्थित रहे । चलित थाना में मोबाईल, एटीएम से धोखाधडी, डायल 112 ,सायबर संबंधी ठगी से बचने के संबंध में जानकारी दी गई । ग्रामीणों को यातायात नियमो की जानकारी , महिला संबंधी अपराध की जानकारी अवैध शराब एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक रहने की समझाईश दी गई । महिलाओ, छात्राओं को अभिव्यक्ति एप से अवगत कराते हुए इसके इस्तेमाल के बारे में अवगत कराया गया एवं ग्राम पंच सरपंच को मिलजुल कर कार्य करने की हिदायत भी दी गई जिससे कि गांव का विकास हो सके जिसमें समस्त ग्राम प्रमुख एवं ग्राम वासियों द्वारा सहमति जताई गई, ग्रामीणों की समस्याओं को मौके पर सुनकर त्वरित निराकरण किया गया। ग्रामीणों को पुलिस द्वारा सदैव सहायता का आश्वासन दिया गया।कार्यक्रम में ग्राम सरपंच श्रीमती प्रीति सोनवानी , ग्राम प्रमुख कामतानाथ शुक्ला, ग्राम अध्यक्ष चैतराम वर्मा ,महिला समूह अध्यक्ष गायत्री ठाकुर एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button