वायरल वीडियो : बागबाहरा एसडीएम का बाबू रिश्वत लेते हुआ कैद।
बागबाहरा। बागबाहरा एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू रिश्वत लेते कैमरे में कैद हो गया इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।
बागबाहरा तहसील में पदस्थ एक महिला बाबू द्वारा रिश्वत लिए जाने का मामला अभी गर्म हैं और इसी बीच अनुविभागीय कार्यालय के बाबू का रिश्वत लेते गुप्त कैमरे में आ गया। वीडियो वायरल हुआ तो खलबली मची। वायरल वीडियो में एसडीएम का रीडर कुर्सी पर बैठा है और बेझिझक रूपये लेते दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद भी उस रीडर के ”खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
रीडर यह रिश्वत किसी और से नहीं वल्कि अमलीडीह गांव के एक गरीव किसान से ही लेते दिख रहा है। जानकारी टेवल से रिश्वत का पैसा उठाते वावू रोशन के अनुसार बागबाहरा एसडीएम सोनी। महेश कार्यालय में पदस्थ रीडर रोशन सोनी को अमलीडीह के एक किसान ने रिश्वत देते हुए चुपके से वीडियो बना लिया और इसकी भनक तक उसको नहीं लगी। बहुत ही सहजता से रीडर ने रिश्वत की राशि ली और टेबल के ड्राज में रख लिया। बाद में जब यह वीडियो कुछ लोगों ने देखा और रीडर तक बात पहुंची तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। यहीं नहीं रीडर ने किसान को धमकाने का प्रयास “किया। हालांकि इस मामले में किसान डरा हुआ है, उन्होंने अवतक पुलिस में शिकायत नहीं की है। बताया गया है कि ग्राम अमलीडीह निवासी एक किसान को प्रताड़ित करके उसके खेत के डायवर्सन प्रकरण के लिए राशि 30 हजार रुपये की मांग की गयी थी। गरीव किसान ने अपनी जमीन को तीन साल के लिये रेग (लीज) में रखकर लगभग 30 हजार इकट्ठा करके बागबाहरा एसडीएम कार्यालय के रीडर वावू रोशन सोनी को दिया।
पैसों के लेनदेन मामले में महज नोटिस जारी : भूमि व्यपवर्तन मामले में किसान से पैसा लेते सोशल मिडिया में वायरल विडियों को संज्ञान लेते हुए एसडीएम द्वारा सिविल आचरण अधिनियम 1965 की धारा तीन के तहत कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। रीडर रोशन सोनी को 17 जून तक अपना लिखित जवाब उपस्थित होकर प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है।
जवाब संतोषप्रद नही पाये जाने की स्थिति में अथवा जवाव प्रस्तुत नही करने की स्थिति में रीडर के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
विशेष केबिन में चलता है रीज का दफ्तर: यूं तो तहसील व अनुविभागीय कार्यालय एक बड़े से कमरे में कार्यालय की सम्पूर्ण कार्यवाही सम्पन्न करते हैं, लेकिन एसडीएम का रीडर अपने लिए एक एल्युमीनियम सेक्शन का केविन बनवाया है, जहाँ फाइलें उनके अनुसार चलती हैं, और कथित तौर पर रेट भी तय होता था।
वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद बाबू नदारद :
किसान से डायवर्सन के बदले धन राशि लेने वाले अनुविभागीय अधिकारी के रीडर रोशन सोनी बुधवार को कार्यालय से गायव रहे, बाबू के द्वारा कार्यालय में न ही लिखित के जानकारी दी है न ही दूरभाष में बाबू के द्वारा पैसा लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया में जारी होने के बाद उमेश कुमार साहू एसडीएम ने एक कारण बताओ नोटिस जारी की है। और जवाव संतोषजनक नहीं होने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
रोशन सोनी के द्वारा भूमि अव्यपवर्तन के मामले में किसान से रिश्वत लेने के संबंध में वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है। इस संबंध में सहायक ग्रेड दो को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है, उचित कार्रवाई की जाएगी।
- उमेश कुमार साहू, एसडीएम वागवाहरा
संलग्न है रीडर।
जानकारी अनुसार रीडर सोनी का वेतन सरायपाली से निकलता है, जबकि वे बागबाहरा में अरसे से संलग्न है। इस सम्बंध में रीडर सोनी का पक्ष लेने भरसक प्रयास किया गया। उनसे बात नहीं हो पाई।
वायरल वीडियो