gariyaband news

बुजुर्ग दम्पत्ति के साथ गाली गलौच एवं मारपीट के आरोप में छुरा पुलिस ने पांच लोगों को भेजा जेल,

छुरा :- बुजुर्ग दम्पति के साथ गाली गलौच व मारपीट करना महंगा पड़ा बुजुर्ग के रिपोर्ट पर 5 लोगों के ऊपर कार्यवाही हुई।मामला थाना छुरा का है जहां दिनांक 04.05.2022 को ग्राम लोहझर (खट्टी) में प्रार्थी तुलसी यदु पिता दीनाराम यदु उम्र 70 साल अपने खलिहान व गोठान के परिधि में मजदुरों के साथ धान मिसाई कर रहा था उसी समय अचानक उनके खलिहान व गोठान में प्रवेश करते हुए आरोपीगण दिलीप बंजारे, तोरण बंजारे, अश्वनी बंजारे, हुमन सतनामी, हुमन सतनामी पिता बंशीराम सतनामी द्वारा एक राय होकर प्रार्थी को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी देते प्रार्थी को मारपीट कर जमीन में गिरा दिया एवं उनकी पत्नी रंभा बाई को भी गाली गलौच कर झगडा किये थे कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना छुरा में दिनांक 06.05.2022 को अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया, और आरोपियों की तलाश की जा रही थी कि सूचना मिली कि सभी आरोपी ग्राम लोहझर में इकट्ठा हुये हैं जिस पर गरियाबंद जिला के पुलिस अधीक्षक जे०आर० ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर, उपपुलिस अधीक्षक निशा सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सचिन गुमाश्ता के नेतृत्व में छुरा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 10.05.2022 को तड़के सुबह आरोपियों को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में विशेष सहयोग प्रधान आरक्षक संतराम यादव, उमेश साण्डिल्य, आरक्षक डेकेश्वर सोनी, शिवदयाल नागेश, नरेन्द्र साहू, रेवाराम ध्रुव, राजेन्द्र गायकवाड़, माधव साहू, महिला आरक्षक पार्वती ध्रुव का रहा।

YOUTUBE
Back to top button