gariyaband news

राजिम माघी पुन्नी मेला मंच में लोक संगम संस्था की हुई प्रस्तुति।

छुरा….निर्देशक एवं संचालक लेखपाल साहू का आज छत्तीसगढ़ के प्रयाग, जीवन दायनी नदी महानदी के वक्छ स्थल में विराजमान राजीव लोचन मंदिर के समीप में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा  आयोजित राजिम पुन्नी मेला 2022 में अपनी सहभागिता दी। जिसमे राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के साथ सुरुआत हुई जिसमें मुख्य स्वर ताम्रध्वज साहू खुरसेनगा, मिथलेश गजेंद्र के साथ माधुरी शर्मा , पेड अजय महिवाल, ऑर्गन देवेंद्र तारक , तबला अर्जून दास मानिकपुरी, नाल शिवनन्दन चक्रधारी, नाल  नागेश साहू सहयोगी मितेश कुमार साहू वाद्य यंत्र के पक्ष में शामिल रहे।

ज्ञात हो कि लेखपाल साहू बहुत कम उम्र से एक छोटे से ग्राम बरबाहरा के निवासी है जो कि सुदुर वनांचल कि क्षेत्र के रहने वाले हैं जो कलाकारी के क्षेत्र में बहुत ही कम उम्र से जुड़े हुए हैं । गरियाबंद जिले के साथ  साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में अपना कलाकारी बिखेर चुके हैं कई मानस मानस मंचो में धनुर्धर, गदाधर, जटाधर चक्रधर से समान्नित हुए है। आज राजिम पुन्नी मेला कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक गायक कुलेश्वर ताम्रकर   उमाशंकर मानस मंडली, पंडवानी कु. दुर्गा साहू तिल्दा , सतनाम भजन तुलेश्वर धृतलहरे , फ़ाग गीत  इत्यादि कार्यक्रम से सुसज्जित रहा ।
रात्रि कालीन मुख्य मंच में छत्तीसगढ़ की स्वर कोकिला लोक गायिका श्रीमती कविता वासनिक का कार्यक्रम रहा जिनका लोग भरपुर आनंद उठाये।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं ।इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पा पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के रूप में कार्यरत हैं ।
YOUTUBE
Back to top button