BAGBAHARA

टीकाकरण की धीमी रफ्तार को देखकर एक शिक्षक ने उठाया जिम्मा। 2 दिनों में 370 लोगों ने लगवाई वैक्सीन।

सरायपाली।सरायपाली ब्लॉक मुख्यालय से 15 किमी की दूरी पर स्थित 3000 जनसंख्या वाले ग्राम पंचायत बाराडोली जहां पिछले कुछ दिनों से वैक्सीनेसन की रफ्तार कुछ धीमी चल रही थी। जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार सेसन लगवाने के बाद भी वैक्सीनेसन प्रकिया कुछ निष्क्रिय थी।


तब गांव के ही प्राथमिक शाला बाराडोली में पदस्थ शिक्षक श्री ऋषि प्रधान जी के अथक प्रयासों से केवल 2 दिनों के वैक्सीनेसन शिविर में 370 लोगों ने वैक्सीन लगवाया है।

जिसकी सराहना स्वास्थ्य विभाग,शिक्षाविभाग,जनपद पंचायत सरायपाली एवम ग्राम पंचायत बाराडोली द्वारा की जा रही है।उक्त कार्य हेतु पूर्व जिला पंचायत सदस्य डोलचंद पटेल ,बीइओ सरायपाली आई पी कश्यप,बीआरसीसी भोजराज पटेल,बीएमओ नारायण साहू,बीपीएम शीतल सिंह एवम प्राचार्य पी सी मांझी, सरपंच लक्ष्मीशंकर दीवान ने शिक्षक ऋषि प्रधान को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

वहीं अब पूरे ग्राम पंचायत को ब्लॉक डाटा मैनेजर भेषज साहू एवं शिक्षक ऋषि प्रधान के द्वारा पंचायत के सहयोग से 100% वैक्सीनेसन करवाने हेतु निवेदन किया गया है।

YOUTUBE
Back to top button