SARAYPALI

नि:शुल्क ब्रेस्ट कैंसर जांच एवं ऑपरेशन शिविर : सरायपाली के भारती हॉस्पिटल में कल होगा आयोजन।

सरायपाली। सोमवार 28 जून को भारती हॉस्पिटल में कुमकुम फाउंडेशन ट्रस्ट के तरफ से स्व. कुमकुम शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर स्तन कैंसर हॉस्पिटल इलाज एवं ऑपरेशन पूरी तरह से निशुल्क रहेगा तथा सभी प्रकार की सर्जरी की ओपीडी पूरी तरह से निशुल्क होगी ।


ज्ञात हो कि स्व कुमकुम शर्मा भारती हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा प्रवीण शर्मा की धर्मपत्नी थीं । स्व. कुमकुम शर्मा पटना बिहार की सुप्रसिद्ध शिक्षाविद थीं उन्ही के सम्मान में कुमकुम फाउंडेशन का गठन किया गया है ।

जिसके द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं और विद्वान एवं कवियों को सम्मानित किया जाता है । डा प्रवीण शर्मा ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि 28 जून को जिस भी महिला को ब्रेस्ट कैंसर या स्तन में गठान आकार में बदलाव स्तन में या आसपास दर्द या खून आने की शिकायत हो वे भारती हॉस्पिटल आएं उनका निःशुक्ल जांच एवं आवश्यकता अनुसार ऑपरेशन भी निशुल्क किया जाएगा ।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button