C.G.

धमतरी पुलिस की त्वरित कार्यवाही – रायपुर-भखारा रोड पर झपटमार गिरोह का पर्दाफाश

🔴 बड़ी ख़बर

  • रायपुर-भखारा रोड पर दो जगहों में झपटमारी का खुलासा
  • धमतरी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को पकड़ा
  • आरोपियों से 02 नग मोबाइल फोन बरामद
  • घटनाओं में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक पहले से थाना रनचिरई में जब्त
  • एसपी धमतरी के निर्देश पर भखारा पुलिस की विशेष टीम की बड़ी सफलता

घटनाओं का पूरा ब्यौरा

1️⃣ पहली वारदात – 03 सितम्बर 2025

  • पीड़िता: श्रीमती टिकेश्वरी गजेंद्र, पति संग स्कूटी पर रायपुर से दल्लीराजहरा जा रही थीं।
  • सिलीडीह-सिलतरा मोड़ के पास काली स्प्लेंडर बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल झपटकर फरार हो गए।

2️⃣ दूसरी वारदात – 09 सितम्बर 2025

  • पीड़ित: श्री शाहिल हुसैन, पत्नी संग कांकेर से रायपुर जा रहे थे।
  • सेमरा मोड़ पर स्कूटी पर पीछे बैठी पत्नी के हाथ से दो युवकों ने पर्स झपटकर भाग निकले।

दोनों घटनाओं पर थाना भखारा पुलिस ने क्रमशः अपराध क्रमांक 97/2025 और 99/2025 दर्ज कर धारा 304(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया।

पुलिस की त्वरित कार्यवाही

  • एसपी धमतरी ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
  • भखारा पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य, निगरानी और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
  • आरोपियों को ग्राम बोरिद, थाना रानीतराई, जिला दुर्ग (छ.ग.) से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. नेतराम बंजारे, पिता – धरम बंजारे, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम बोरिद, थाना रानीतराई, जिला दुर्ग (छ.ग.)
  2. एक विधि संघर्षरत बालक (नाम गोपनीय)।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने घटनाओं को कबूल किया।
उनकी निशानदेही पर 02 नग मोबाइल फोन बरामद हुए।

झपटमारी में प्रयुक्त वाहन

  • वारदातों में प्रयुक्त काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल थाना रनचिरई में पहले से ही धारा 185 बीएनएस (शराब सेवन कर वाहन चलाने) के मामले में जब्त है।
  • वाहन की विधिवत जप्ती की कार्यवाही जल्द की जाएगी।

पुलिस की अपील

धमतरी पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि –

  • यात्रा के दौरान सतर्क रहें,
  • कीमती वस्तुएं सुरक्षित रखें,
  • संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत नजदीकी थाना या 100/112 नंबर पर सूचित करें।

इस पूरी त्वरित और सटीक कार्यवाही से जहां झपटमारों में खौफ का माहौल है, वहीं जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ है।

YOUTUBE
Back to top button