
C.G.
धमतरी पुलिस की त्वरित कार्यवाही – रायपुर-भखारा रोड पर झपटमार गिरोह का पर्दाफाश
🔴 बड़ी ख़बर
- रायपुर-भखारा रोड पर दो जगहों में झपटमारी का खुलासा
- धमतरी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को पकड़ा
- आरोपियों से 02 नग मोबाइल फोन बरामद
- घटनाओं में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक पहले से थाना रनचिरई में जब्त
- एसपी धमतरी के निर्देश पर भखारा पुलिस की विशेष टीम की बड़ी सफलता


घटनाओं का पूरा ब्यौरा
1️⃣ पहली वारदात – 03 सितम्बर 2025
- पीड़िता: श्रीमती टिकेश्वरी गजेंद्र, पति संग स्कूटी पर रायपुर से दल्लीराजहरा जा रही थीं।
- सिलीडीह-सिलतरा मोड़ के पास काली स्प्लेंडर बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल झपटकर फरार हो गए।
2️⃣ दूसरी वारदात – 09 सितम्बर 2025
- पीड़ित: श्री शाहिल हुसैन, पत्नी संग कांकेर से रायपुर जा रहे थे।
- सेमरा मोड़ पर स्कूटी पर पीछे बैठी पत्नी के हाथ से दो युवकों ने पर्स झपटकर भाग निकले।
दोनों घटनाओं पर थाना भखारा पुलिस ने क्रमशः अपराध क्रमांक 97/2025 और 99/2025 दर्ज कर धारा 304(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
पुलिस की त्वरित कार्यवाही
- एसपी धमतरी ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
- भखारा पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य, निगरानी और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
- आरोपियों को ग्राम बोरिद, थाना रानीतराई, जिला दुर्ग (छ.ग.) से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- नेतराम बंजारे, पिता – धरम बंजारे, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम बोरिद, थाना रानीतराई, जिला दुर्ग (छ.ग.)
- एक विधि संघर्षरत बालक (नाम गोपनीय)।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने घटनाओं को कबूल किया।
उनकी निशानदेही पर 02 नग मोबाइल फोन बरामद हुए।
झपटमारी में प्रयुक्त वाहन
- वारदातों में प्रयुक्त काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल थाना रनचिरई में पहले से ही धारा 185 बीएनएस (शराब सेवन कर वाहन चलाने) के मामले में जब्त है।
- वाहन की विधिवत जप्ती की कार्यवाही जल्द की जाएगी।
पुलिस की अपील
धमतरी पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि –
- यात्रा के दौरान सतर्क रहें,
- कीमती वस्तुएं सुरक्षित रखें,
- संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत नजदीकी थाना या 100/112 नंबर पर सूचित करें।
इस पूरी त्वरित और सटीक कार्यवाही से जहां झपटमारों में खौफ का माहौल है, वहीं जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ है।
