
महासमुंद में अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं का हल्ला बोल, बुंदेली पुलिस चौकी का घेराव
महासमुंद। जिले के पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत छुहिया एवं आश्रित पंचायत फिरगी के ग्रामीणों ने आज सोमवार को अवैध शराब कारोबार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएँ शामिल थीं, ने लगभग 500 लोगों के साथ बुंदेली पुलिस चौकी का घेराव कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की ही एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और उसका पति लंबे समय से महुआ शराब बेच रहे हैं। ग्रामीणों ने खुलासा किया कि स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को भी ₹10 और ₹20 में शराब उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। इस अवैध कारोबार की वजह से युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ रही है।


ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पहले जिला कलेक्टर से की थी, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। शिकायत पर कोई सुनवाई न होने से नाराज होकर आज ग्रामीणों ने बुंदेली चौकी को घेर लिया और हंगामा किया।
महिलाओं ने कहा कि वे अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद नहीं होने देंगी और यदि अवैध शराब का कारोबार बंद नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। वहीं, पुरुषों ने भी प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध कारोबार करने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए।
उल्लेखनीय है कि बुंदेली पुलिस चौकी महासमुंद जिले के तेंदुकोना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि जब तक गांव से शराब का कारोबार पूरी तरह खत्म नहीं होगा, तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
👉 ग्रामीणों की मांगें:आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और उसके पति पर तत्काल कार्रवाई हो।गांव में अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगे।साथ ही साथ पुलिस और प्रशासन इस मामले में सख्ती बरते और दोषियों पर कार्यवाही करे।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सिर्फ कानून व्यवस्था का ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ी के भविष्य का सवाल है, इसलिए प्रशासन को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने होंगे।
