cgnews

सरायपाली: पानी भरने को लेकर हुआ विवाद, वायपर और डंडे से मारपीट, मोबाइल तोड़े, केस दर्ज

सरायपाली। सरायपाली के शास्त्रीनगर इलाके में पानी भरने की बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी नमिता सिंह दोपहर करीब 2 बजे घर के आंगन में बर्तन धो रही थीं। तभी पड़ोस में रहने वाली नीतू सिंह नल से पानी भरने को लेकर जोर-जोर से चिल्लाती हुई नमिता के घर आ पहुंची और गाली-गलौज करने लगी।

शिकायत के मुताबिक, नीतू सिंह ने नमिता के पति चन्द्रमा सिंह को वायपर से पीटना शुरू कर दिया। जब चन्द्रमा सिंह ने खुद को बचाने की कोशिश करते हुए नीतू को पीछे हटाया, तो नीतू के बेटे और बेटी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी गालियां देते हुए डंडा व बैट से हमला कर दिया।

मामले में आगे बताया गया है कि इसी दौरान नमिता के जेठ, अजय सिंह, भी वहां आ गए और उन्होंने भी चन्द्रमा सिंह से मारपीट की। आरोप है कि उन्होंने टेबल पर रखे वीवो और सैमसंग कंपनी के दो मोबाइल फोन उठाकर ज़मीन पर पटक दिए, जिससे दोनों मोबाइल टूट गए।

इस पूरी घटना में चन्द्रमा सिंह सहित सभी पक्षों को चोटें आईं। डर के कारण नमिता सिंह पीछे के दरवाजे से बाहर निकल गईं। मौके पर मौजूद हरिशंकर सिंह नामक व्यक्ति ने पूरी घटना को होते हुए देखा और सुना, जो मामले के चश्मदीद गवाह माने जा रहे हैं।

नमिता सिंह द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने नीतू सिंह, अजय सिंह और उनके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button