cgnews

पानी टंकी पर चढ़कर महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

सरायपाली (महासमुंद) – सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम कापुडीह में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह गांव की एक 55 वर्षीय महिला ने पानी टंकी पर चढ़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सुबह करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है।

मृत महिला की पहचान ललिता लहरे के रूप में हुई है, जो ग्राम कापुडीह निवासी किरीत लहरे की पत्नी थीं। पुलिस के अनुसार, सोमवार रात खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सो गए थे। अगले दिन तड़के ललिता चुपचाप घर से निकलकर गांव की पानी टंकी पर चढ़ गईं और सीढ़ियों में लगे लोहे की पाइप की रेलिंग से फांसी का फंदा लगाकर झूल गईं।

सुबह जब ग्रामीण उस रास्ते से गुजरे तो उन्होंने महिला को फांसी पर लटका देखा। उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना सरायपाली थाना को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

थाना प्रभारी शशांक पौराणिक ने बताया कि महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस संबंध में परिजनों और गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button